6200 रूपए के विवाद में युवक को मारी गोली, बाल बाल बची जान, सीसीटीवी में रिकार्ड हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार

6200 रूपए के विवाद में युवक को मारी गोली, बाल बाल बची जान, सीसीटीवी में रिकार्ड हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार

- पिस्टल व दो कारतूस बरामद

केटी न्यूज/ डुमरांव

शुक्रवार की देर शाम कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में मामूली बात पर एक युवक ने किराना दुकानदार पर जान मारने की नियत से गोली चला दिया। संयोग से गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गई। पीड़ित दुकानदार अभिजीत कुमार की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी उसी गांव के उदय प्रताप सिंह का पुत्र महेश प्रताप सिंह उर्फ करैला को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस भी बरामद हुआ है।

आरोपी पूर्व में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी एक हत्याकांड का आरोपी रहा है तथा हाल ही में छत्तीसगढ़ की जेल से बेल पर आया था। कृष्णा ब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार की सुबह आरोपी को टुड़ीगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से देशी कट्टा व दो गोली बरामद हुआ है। उस पर हत्या के प्रयास के साथ ही आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद से पीड़ित दुकानदार सहमा हुआ है।

दुकान के सामने पैसा गिरने की बात कह रहा था आरोपी

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी शुक्रवार की शाम 3 बजे उसके दुकान पर आया और बोला कि तुम्हारे दुकान के बाहर मेरा 6200 रूपया गिर गया है। वह दुकानदार से अपना रूपया मांगने लगा। लेकिन अभिजीत ने कहा कि उसे कोई पैसा नहीं मिला है। इसके बाद आरोपी अपने कमर से कट्टा निकाल उसे धमकाने लगा और शाम तक पैसा नहीं देने प

र अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। फिर वह रात 8 बजे आया तथा दुकानदार से चीनी व हार्रिक्स देने को कहा। दुकानदार हार्लिक्स देने के बाद जैसे ही चीनी तौल रहा था उसी समय वह कट्टा निकाल उस पर फायर कर दिया। संयोग से गोली उसके पेट को छूते हुई निकल गई। जबकि आरोपी फरार हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकत कैद हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस ने शनिवार की सुबह उसे टुड़ीगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया। 

क्या कहते है थानाध्यक्ष

रियांव में एक युवक ने किराना दुकानदार को गोली मारने का प्रयास किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।