शराब के नशे में धूत डॉक्टर ने चिकित्सा पदाधिकारी को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार

शराब के नशे में धूत एक डॉक्टर ने चिकित्सा पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया है। चिकित्सा पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने उक्त चिकित्सक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया, जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष भेजने की तैयारी हो रही है।

शराब के नशे में धूत डॉक्टर ने चिकित्सा पदाधिकारी को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार

- रघुनाथपुर सीएचसी का है मामला, अपसेंट रहने के दौरान का हाजिरी बनाने से मना करने पर जड़ा थप्पड़

केटी न्यूूज/ब्रह्मपुर 

शराब के नशे में धूत एक डॉक्टर ने चिकित्सा पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया है। चिकित्सा पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने उक्त चिकित्सक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया, जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष भेजने की तैयारी हो रही है। मामला रघुनाथपुर सीएचसी का है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीएचसी में पोस्टेड डॉक्टर अमित कुमार अस्पताल पहुंचे तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण यादव से पूर्व के अनुपस्थिति के दौरान का हाजिरी बनाने की जिद करने लगे। लेकिन, उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई। इसी दौरान डॉ. अमित ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। हो हल्ला सुन अस्पतालकर्मी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष में पहंुचे तथा देखे कि डॉ. अमित चिकित्सा पदाधिकारी से भिड़े है।

इसके बाद कर्मियों ने ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर अमित को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच में डॉक्टर अमित के शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही, इस संबंध में सीएस डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।

जिस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। वैसे जानकारों का कहना है कि आरोपी डॉक्टर की करतूत से विभाग की किरकिरी हुई है तथा उनपर विभागीय कार्रवाई की गाज गिरनी तय है। वही, रघुनाथपुर में पूरे दिन इस घटना की चर्चा होते रही।