ब्रह्मपुर में निजी बाइक स्टैड़ चलाने वाले के घर पर चढकर अपराधियों ने की़ अंधाधुंध फायरिंग, मचा हडकंप
केटी न्यूज/ ब्रह्मपुर
रविवार की सुबह रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के करीब ब्रह्मपुर रोड़ में एक निजी बाइक स्टैड़ चलाने वाले के घर पर चढ़ अंधाधुंध फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा ब्रह्मपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। पीड़ित रघुनाथपुर रमेश साह पिता स्वर्गीय जगदीश साह ने बताया कि सुबह वे जब दरवाजे पर बैठे थे। तभी रंजीत यादव बिहटा निवासी के सरकारी स्टैड़ चलाने वाले केयर टेकर कैथी पंचायत के मठियापुर निवासी गौतम यादव पिता धनराज यादव व अज्ञात तीन-चार लोग हमारे दरवाजे पर सुबह आठ बजे पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कोई हताहत नही हुआ है। जिसके बाद मैनें इसकी लिखित शिकायत ब्रह्मपुर थाने पुलिस को दे दी गई। रमेश ने बताया कि वह ब्रह्मपुर रोड़ में पिछले 15-20 सालों से बाइक स्टैंड चलाता है। लेकिन जब से प्लेट फार्म नम्बर एक से सटे बगेन रोड़ में बिहटा निवासी रंजीत यादव का टेंडर मिला है। उसके बाद से ही विवाद चल रहा है 19.08.2023 को पुलिस के द्वारा राजनितिक दबाव हमें उठाकर थाने ले गई थी। जब मैंने अपना कागज दिखाया उसके बाद पीआर बाउंड पर छोड़ा गया। उसके बाद से हमें डराया-धमकाया जा रहा है। जब कि नियमतः सरकारी टेंडर में हुए स्टैड़ बगेन रोड़ में पड़ता है उसका दायरा भी नही है। मेरे द्वारा उद्योग विभाग व डीएम से परमिशन के बाद चलाया जा रहा है। पिछले कई ठेकेदार आए किसी ने विवाद नही किया है। परन्तु जब से इनकों केयर टेकर में चला रहे है। हमें यहां से भगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद पुरा परिवार मेरा दहशत में जी रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष के द्वारा फायरिंग का एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सत्य पाए जाने पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।