नया भोजपुर से शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

नया भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव से एक तस्कर को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

नया भोजपुर से शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव से एक तस्कर को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नया भोजपुर निवासी ओंमकार जायसवाल अपने घर से शराब की बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई। इस दौरान उसके घर से 8पीएम ब्रांड अंग्रेजी शराब का 136 टेट्रा पैक शराब जिसका वजन 24.48 लीटर था, बरामद हुआ। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।