ब्रह्मपुर थाना में मालखाना से बाहर रखे शराब की पेटी मामले में थानाध्यक्ष समेत पांच पर एफआईआर, दो गिरफ्तार

ब्रह्मपुर थाना में मालखाना से बाहर रखे शराब की पेटी मामले में थानाध्यक्ष समेत पांच पर एफआईआर, दो गिरफ्तार

- वीडियों सामने आने के बाद बक्सर एसपी मनीष कुमार पहुंचे देर रात में थाना

- जांच के बाद डियूटी पर तैनात पदाधिकारी व पीटीसी जवान गिरफ्तार 

केटी न्यूज/बक्सर

सोमवार की रात पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। जब ब्रह्मपुर थाना में शराब विक्री की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बक्सर एसपी मनीष कुमार व डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की तो पाया कि मालखाना से बाहर एक कमरे में कुछ शराब की पेटी रखी गई है। जिसके बाद अधिकारियों जांच शुरू की जिसमें मामला शराब विक्री का तो सिद्ध नही हुआ परन्तु गलत इस्तेमाल की जानकारी मिली। सूत्रों के अनुसार मालखाने के बाहर एक कमरे में कमरे में शराब की पेटी रखने का वीडियो वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली थी। जिसके बाद विभाग में हडकंप मच गया।

बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह जो शराब की कंटेनर पकड़ी गई थी। उसी में से कुछ पेटी मालखाना के बाहर एक कमरे में रखा गया था। जिसका चौकिदारों द्वारा मिसयूज किया जा रहा था। जिसकी वीडियों सामने आई थी। जिसके जांचो उपरांत थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी समेत पांच थाने में तैनात लोगों पर शराब अधिनियम के तहत एफआईआर कराया गया है। वहीं डियूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुवंर व एक पीटीसी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं थाने में कुछ पदाधिकारी व जवानों को सस्पेंड किया जाएगा। वहीं कुछ लोगों का तबादला किया जाएगा। जिसके लिए तैयारी चल रही है। दोपहर बाद प्रेसवार्ता आयोजित कर मिडिया को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हडकंप मच गया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वाले चाहे पुलिस हो या अपराधी छोडे नही जाएगें।