भाई के बरात में जा रही बक्सर एडीएम कुमारी अनुपम सिंह से असामजिक तत्वों ने की मारपीट, पिता के छिने रूपयों से भरा बैग
भाई की बरात में शामिल होने गयी बक्सर जिले में पदस्थापित एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी कुमारी अनुपमा सिंह के साथ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की है। वहीं उनके पिता का रूपयों से भरा बैग लेकर भागने में सफल रहे है। घटना सासाराम जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम की शाम हुई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का महौल हो गया। घटना के सबंध में एडीएम कुमारी अनुपम के पिता दिनेश प्रसाद सिंह ने सासाराम थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। घटना के संबंध में एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी के पिता दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके बेटे युवराज सिंह की बरात लेकर कंपनी सराय मुहल्ले से पुरानी जीटी रोड होते हुए बारात लेकर घर से निकले थे। बारात में करीब 100 से अधिक महिलाएं शामिल थीं और सभी महिलाएं जेवर पहनी हुई थीं।

केटी न्यूज/सासाराम/बक्सर
भाई की बरात में शामिल होने गयी बक्सर जिले में पदस्थापित एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी कुमारी अनुपमा सिंह के साथ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की है। वहीं उनके पिता का रूपयों से भरा बैग लेकर भागने में सफल रहे है। घटना सासाराम जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम की शाम हुई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का महौल हो गया। घटना के सबंध में एडीएम कुमारी अनुपम के पिता दिनेश प्रसाद सिंह ने सासाराम थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। घटना के संबंध में एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी के पिता दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके बेटे युवराज सिंह की बरात लेकर कंपनी सराय मुहल्ले से पुरानी जीटी रोड होते हुए बारात लेकर घर से निकले थे।
बारात में करीब 100 से अधिक महिलाएं शामिल थीं और सभी महिलाएं जेवर पहनी हुई थीं। जैसे हीं सिविल लाइन के सामने बारात पहुंची बादमाश सड़क पर वाहन खड़ी कर बारातियों को परेशान करने लगे। जब वाहन को साइड करने को कहा गया तो उन्होंने शोर-गुल करते हुए मारपीट शुरू कर दिया और इस दौरान कुछ बदमाशों ने बैग काटकर एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। दूल्हे के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि बीच बचाव करने गई एडीएम के साथ भी बदतमीजी व मारपीट की गयी। उन्होंने कहा कि अक्सर उक्त स्थल के आस-पास संदिग्ध लोगों की बैठकें होती रहती है।
वहीं घटना को लेकर एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी के पिता दिनेश प्रसाद सिंह ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। वहीं जब एडीएम कुमारी अनुपम सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि काली मंदिर से परछौना के बाद जैसे ही बराम आगे बढ़ी उसी दौरान उच्चके महिलाओं को परेशान करने लगे। धक्का मुक्की करने लगे। जब बराम शमिल महिलाओं ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। मेरे साथ भी मारपीट की उसी दौरान उच्चकों ने पापा का पैसों से भरा बैग लेकर भाग गये। जिसमें लगभग एक लाख रूपए थे।
घटना होने के बाद मेरे द्वारा डीएम मैम को सूचना डीएम को भी दी। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। मौके से एक वैगनआर कार जब्त कर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों तरफ एफआईआर दर्ज किया गया है।