नया साल के पहले बड़ी कार्रवाई शराब खोजने गई थी पुलिस तीन होटलों से मिले 21 जोड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

नया साल के पहले बड़ी कार्रवाई शराब खोजने गई थी पुलिस  तीन होटलों से मिले 21 जोड़े  सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

- पूरे दिन होटलों में छापेमारी करते रही पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम, मचा हड़कंप

- बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट को देख पुलिस भी हुई हतप्रभ

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर प्रशासन व पुलिस ने होटलों व रेस्टोरंेट में अवैध तरीके से चलाए जा रहे सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि पुलिस को यह सफलता नए साल के पहले शराब की खोज के दौरान मिली है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन के आस पास तथा शहर के विभिन्न हिस्सों में संचालित होटलों में अचानक छापेमारी किया। इस दौरान शराब व मादक पदार्थों की जगह कुल तीन होटलों से आपत्तिजनक अवस्था में 21 जोड़े पकड़े गए है। इन्हें पकड़ने के बाद पुलिस हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा अभी इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं दी जा रही है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस छापेमारी के बाद बक्सर में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है। पुलिस हिरासत में लिए गए अधिकत जोड़े अभी युवा है। जिनमें अधिकांश प्रेमी और पेमिका बताए जा रहे है। प्रशासन और पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। प्रशासन को ऐसी सूचना मिली थी कि इन होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है। जिसके बाद बक्सर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल अनीता, होटल पैराडाइज तथा बनारसी होटल के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में युवक युवतियों को पकड़ा गया है। तीनों होटलों के अलग-अलग कमरों में कई युवक-युवतियांे के आपत्तिजनक हालत में मिलने की बात पुलिस सूत्रों ने भी बताई है। पकड़े गए युवक तथा युवतियों को पुलिस हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई। छापेमारी दल में मुख्यालय डीएसपी इम्तियाज अहमद, सदर एसडीपीओ गोरख राम के साथ ही नगर थाना, महिला एवं अनुसूचित जाति जनजाति थाना की पुलिस शामिल थी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक हो सकते है ऐसे होटल

जिन होटलों से आपत्तिजनक अवस्था में युवक और युवतियां पकड़े गए है वे शहर सहित जिलेभर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी खतरनाक हो सकते है। जानकारों की मानें तो अधिकांश होटल संचालकों द्वारा न तो आगंतुकों की पूरी जानकारी ली जा रही है और न ही प्रति दिन उसे पुलिस के साथ ही साझा किया जा रहा है। जबकि होटल मैनुअल में ऐसी बाते है कि आगंतुकों का ठोस पहचान पत्र तथा ठहरने के उदेश्य की जानकारी लेने के बाद ही उन्हें कमरा दिया जाएगा। वही इसकी जानकारी पुलिस को भी हर दिन देनी है। लेकिन बक्सर के होटल संचालक ऐसा नहीं कर रहे है। सूत्रों की मानें तो इससे देह व्यापार के साथ ही मादक पदार्थों के तस्करों को भी आसानी से सर छिपाने की जगह मिल जा रही है। 

कहते है एसडीओ

इस संदर्भ में एसडीओ धीरेन्द्र मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न होटलों में शराब की खेप स्टाक की गई है तथा सेक्स रैकेट भी चल रहा है। इसी सूचना के आलोक में एक टीम गठित कर छापेमारी करवाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा था। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है।