बाल विवाह रोकने के लिए मंदिरों में तैनात किए गए वोलंटियर
- कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की पहल, अक्षय तृतीया तक चयनित मंदिरों में निगरानी करेंगे फाउंडेशन के वोलंटियर
केटी न्यूज/डुमरांव
मंदिरों में होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व दिशा एक प्रयास ने संयुक्त अभियान शुरू किया हैं। इसके तहत जिले के सभी चयनित मंदिरों में चौकसी बढ़ाने के लिए वोलंटियरों को तैनात किया गया है। ये वोलंटियर 19 अपै्रल से अक्षय तृतीया तक मंदिरों में मौजूद रह वहां निगरानी करेंगे कि कही बाल विवाह तो नहीं हो रहा है। ऐसा होने पर फाउंडेशन के सदस्य उस पर पहल कर तत्काल रोक लगाएंगे।
स संबंध में जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर संजय कुमार सिंह ने बताया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, यूएस एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बक्सर जिले के विभिन्न प्रखंड के प्रसिद्ध मंदिरों में होने वाले बाल विवाह रोकथाम के लिए जिले के सभी मंदिरों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के समाजसेवी एवं चाइल्डलाइन बक्सर के द्वारा बाल विवाह पर नजर रखने का कार्य 19 अप्रैल से लेकर अक्षय तृतीया तक किया जाएगा।
जिसके तहत विभिन्न मंदिरों में बाल विवाह पर रोक लगाने एवं उन्हें बाल विवाह नहीं करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत डुमरांव के प्रसिद्ध काली मंदिर में संजय कुमार गुप्ता, तुहीन सिंह एवं अभिषेक कुमार, मां डुमरेजनी मंदिर में रोशन कुमार, शत्रुघन कुमार, अभिषेक पाठक, जंगली नाथ शिव मंदिर में दीपक कुमार, अनीश कुमार सिंह एवं गीता देवी वही बक्सर के मंदिरों में खुशी कुमारी, अजय कुमार रोशन एवं मीरा कुमारी आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है।
ताकी किसी मंदिर में बाल विवाह नहीं कराया जा सकें। उन्होंने अपील किया कि अगर कहीं बाल विवाह होते हुए कोई भी समाज के विद्वान, समाजसेवी, शिक्षक या अन्य लोग देखें या सुने तो कृपया टॉल फ्री नंबर 112, 1098 या बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के कार्यालय या हमारे सदस्यों को सूचना दें सकते हैं।
ताकि बक्सर जिला को बाल विवाह मुक्त किया जा सके। संजय ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस मुहिम को सफल बनावे।