पशु आहार के आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 50 लाख की शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पशु आहार के आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 50 लाख की शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

- वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता

- पंजाब से पूर्णियां पहुंचाई जा रही थी शराब की खेप, जांच में जुटी पुलि

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर से शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। उत्पाद विभाग की टीम ने पशु आहार के आड़ में पंजाब से बिहार के पूर्णियां पहुंचाई जा रही करीब 50 लाख रूपए मूल्य के शराब को बरामद करने के साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक से 700 कॉर्टन में लगभग 6246 लीटर शराब मिला है।

जिसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार चालक की पहचान जम्मू काश्मीर के अनिल कुमार के रूप में की गई है। उससे आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर शराब तस्करी के खिलाफ वाहन जांच अभियान चला रही थी।

इसी दौरान यूपी की तरफ से एक ट्रक आती दिखाई दी। टीम ने जब उक्त ट्रक को रोकवा चालक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि ट्रक में पशु आहार लदा है। लेकिन, उसकी बातों से उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ। जिसके बाद टीम ने स्कैनर के सहारे ट्रक को स्कैन किया तो उसमें शराब की बोतले नजर आई।

इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर ट्रक का डाला खुलवाया गया, तो ट्रक के अंदर से शराब की पेटियां निकलने लगी। उत्पाद विभाग की मानें तो उक्त खेप को पंजाब से पूर्णियां पहुंचाया जाना था। लेकिन इसे बक्सर में ही पकड़ लिया। बता दें कि पिछले कुछ समय से उत्पाद विभाग की टीम ने अब तक करोड़ो रूपए के शराब को पकड़ तस्करों का कमर तोड़ दिया है। 

कहते है उत्पाद अधीक्षक

वाहन चेकिंग के दौरान वीर कुंवर सिंह सेतु एक ट्रक को रोक स्कैन किया गया तो उसमें पशु आहार की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई, शराब की पेटिया मिली। उक्त ट्रक से 700 पेटी शराब, जिसका कीमत लगभग 50 लाख रूपए है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब तस्करी रोकने के लिए उत्पाद विभाग की टीम 24 घंटे मुश्तैद रहती है। यह उसी का परिणाम है। - दिलीप कुमार, उत्पाद अधीक्षक, बक्सर