उत्पाद विभाग ने पकड़ी शराब लदी कंटेनर, फर्नीचर के आड़ में हो रही थी तस्करी
उत्पाद विभाग की पुलिस ने बक्सर के वीर कंुवर सिंह सेतु पर लाखों रूपए मूल्य की शरा लदी एक कंटेनर को पकड़ा है। उत्पाद टीम ने तस्करी के आरोप में कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर पर विभिन्न ब्रांडो की 1764 लीटर विदेशी शराब तथा 24 लीटर बियर को सड़े-गले फर्नीचर की आड़ में छिपाकर पंजाब के मोहाली से बिहार लाया जा रहा था

-- वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद विभाग को मिली सफलता, कंटेनर चालक गिरफ्तार
केटी न्यूज/बक्सर
उत्पाद विभाग की पुलिस ने बक्सर के वीर कंुवर सिंह सेतु पर लाखों रूपए मूल्य की शरा लदी एक कंटेनर को पकड़ा है। उत्पाद टीम ने तस्करी के आरोप में कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर पर विभिन्न ब्रांडो की 1764 लीटर विदेशी शराब तथा 24 लीटर बियर को सड़े-गले फर्नीचर की आड़ में छिपाकर पंजाब के मोहाली से बिहार लाया जा रहा था
लेकिन वीर कुंवर सिंह सेतु पर मुश्तैद उत्पाद टीम ने तस्करों के मंसूबे को तोड़ते हुए कंटेनर को पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहाली ( पंजाब ) के डेरावासी निवासी संजिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। दुर्गापूजा से पूर्व उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गुरूवार की रात उत्पाद विभाग की टीम वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान पंजाब नंबर की एक छह चक्का ट्रक जिसका रजिस्टेªशन नंबर पीबी 1 डीबी 8871 आती दिखाई पड़ी। पुलिस टीम ने जब उसे रोक चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में सड़े-गले फर्नीचर लदे है।
हालांकि, चालक के हावभाव से उत्पाद टीम का शक गहराया तथा जब स्कैनर से पड़ताल की गई तो ट्रक के अंदर शराब की पेटियां नजर आई। इसके बाद उत्पाद टीम ने चालक को हिरासत में ले गहराई से पड़ताल की। जब ट्रक पर लदे टूटे-फूटे व सड़े-गले फर्नीचर को हटाया गया तो उत्पाद विभाग की टीम भौचक रह गई। पूरी ट्रक शराब की पेटियों से भरी थी।
-- ट्रक से बरामद हुआ भारी मात्रा में शराब
उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक से रॉयल स्टेज ब्रांड की 100 पेटी (900 लीटर), ब्लू स्टॉक्स व्हिस्की 74 पेटी (639.360) लीटर, किंग फिशर बियर एक पेटी (12 लीटर), बडवाइजर बियर एक पेटी (12) लीटर समेत कुल 1764 लीटर विदेशी शराब व 24 लीटर बियर समेत कुल 1788 लीटर शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रूपए आंकी जा रही है। उत्पाद टीम इसे बड़ी सफलता मान रही है।
-- पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
शराब लदी कंटेनर बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तस्करी के पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।
-- क्या बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषण के ऐन पूर्व भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद होने से कई सवाल खड़े हो रहे है। वहीं, जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व शराब तस्कर शराब की खेप का स्टॉक करना चाह रहे है, ताकि चुनाव के दौरान डिमांड को पूरा किया जा सके, लेकिन वीर कुंवर सिंह सेतु पर मुश्तैद उत्पाद विभाग तथा बक्सर पुलिस की तत्परता से तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया है।