कृष्णाब्रह्म में नवविवाहिता सामान-नकदी संग आशिक संग हुई फरार, दर्ज हुई एफआईआर
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता के अचानक लापता हो गई है। महिला अपने ससुराल से नगदी, गहना और कुछ निजी सामान लेकर बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजन इसे साधारण गुमशुदगी नहीं, बल्कि प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रहे हैं।
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता के अचानक लापता हो गई है। महिला अपने ससुराल से नगदी, गहना और कुछ निजी सामान लेकर बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजन इसे साधारण गुमशुदगी नहीं, बल्कि प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रहे हैं।

महिला के भैसुर द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, 4 दिसंबर को रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के सरैयां गांव का रहने वाला युवक अक्षय कुमार उनकी बहू को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि बहू घर से निकलते समय 10 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने तथा अन्य जरूरी सामान भी साथ ले गई, जिससे मामले का एंगल और संदिग्ध हो गया है। घरवालों का कहना है कि युवक का उनके घर आना-जाना पहले भी देखा गया था, लेकिन किसी ने इतने बड़े कदम की उम्मीद नहीं की थी।

परिवार ने आशंका जताई है कि बहू अपनी मर्जी से युवक के साथ गई है, जबकि दूसरी ओर यह भी संभावना जताई जा रही है कि उसे बहलाकर ले जाया गया हो। दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नामजद प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस मोबाइल लोकेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर दिशा में जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ जाएगा।

