चंद रूपयो के लालच में ऑटो व ई-रिक्शा चलाना छोड़ शुरू की शराब की तस्करी, पहली बार में हुए गिरफ्तार

मात्र दो-दो हजार रूपए के लालच में एक ऑटो व एक ई-रिक्शा चालक अपना पेशा छोड़ शराब की तस्करी के लिए राजी हो गए, लेकिन उनका किस्मत खराब था कि पहली खेप में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शनिवार को अहले नया भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को 266.76 लीटर विदेशी शराब और एक क्रेटा गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

चंद रूपयो के लालच में ऑटो व ई-रिक्शा चलाना छोड़ शुरू की शराब की तस्करी, पहली बार में हुए गिरफ्तार

- नया भोजपुर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ दो तस्करों को पकड़ा, कार बरामद

केटी न्यूज/डुमरांव

 मात्र दो-दो हजार रूपए के लालच में एक ऑटो व एक ई-रिक्शा चालक अपना पेशा छोड़ शराब की तस्करी के लिए राजी हो गए, लेकिन उनका किस्मत खराब था कि पहली खेप में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शनिवार को अहले नया भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को 266.76 लीटर विदेशी शराब और एक क्रेटा गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पुलिस को दोनों ने बताया कि वे मूलरूप से ऑटो व ई-रिक्शा चालक है तथा पैसे के लालच में पहली शराब की तस्करी कर रहे है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान भोजपुर जिले के चित्रसेनपुर गांव निवासी प्रकाश कुमार पिता शिव लखन राम और केशवपुर लाला के टोला निवासी सूरज राय पिता माधव राय के रूप में हुई है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने नया भोजपुर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी हैै।

एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नया भोजपुर थानाक्षेत्र से शराब से लदी एक चारपहिया वाहन गुजरने वाली है, जिसके बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। इस टीम ने शनिवार को अहले शराब लदी उक्त चार पहिया वाहन को पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश के बलिया से भोजपुर जिले के शिवगंज तक पहुंचानी थी, लेकिन पुलिस ने बीच में ही उनके मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्दी ही इनके पूरे नेटवर्क को दबोचा जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।