खुलासा, 40 लाख रूपए हड़पने के लिए पेट्रोल पंप संचालक की हत्या कराना चाहता था प्रबंधक, तीन गिरफ्तार
- घटना में प्रयुक्त हथियार व कारतूस बरामद, फरार अभियुक्तों के लिए हो रही है छापेमारी
- मैनेजर ने पांच लाख में दी थी सुपारी, पूर्व में भी उसी के इशारे पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने दो दिन के अंदर किया उद्भेदन
केटी न्यूज/बक्सर
सोमवार की शाम सोहनी पट्टी में दरवाजे पर बैठे पेट्रोल पंप संचालक देवदत्त उपाध्याय उर्फ बबुआ उपाध्याय पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने दो दिन के अंदर ही उद्भेदन कर लिया है। उस पर गोली चलवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके पेट्रोल पंप का मैनेजर निकला।
जबकि गोली चलाने वाले अपराधी सुपाड़ी किल्लर थे। मैनेजर ने पूर्व में प्रबंधक से लिए 40 लाख रूपये को हड़पने की नियत से ही पांच लाख रूपए में उसकी सुपाड़ी दी थी। पहली बार भी हमला उसी के इशारे पर हुआ था तथा अपराधियों को दो किश्तों में मैनेजर ने 60 हजार रूपए भी दिए थे।
खास यह कि मैनेजर तथा गोली चलाने वाले शूटर भी सोहनी पट्टी मुहल्ले के ही रहने वाले है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मैनेजर भवेश कुमार उर्फ तनु चौबे पिता रविन्द्र चौबे के साथ ही उसी मोहल्ले के जति चौधरी पिता राजेश चौधरी तथा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव
निवासी सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र ऋषभ शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रबंधक के घर से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन तथा तीन एंड्रायड मोबाईल भी बरामद किया है। जबकि घटना में शामिल आरा टाउन के शुभम कुमार उर्फ रूखी पिता सुनील सिंह व सुमित कुमार पिता ज्ञानदेव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी मनीष कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अनिश राणा, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था।
40 लाख रूपए का हेरफेर किया था मैनेजर
एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप का मैनेजर भवेश ने देवदत्त के 40 लाख रूपए का हेरफेर किया था। हिसाब के बाद देवदत्त अपने पैसे के लिए मैनेजर पर दबाव बना रहे थे। जिस कारण उसने इन्हें रास्ते से हटाने के लिए ही पांच लाख रूपये में भाड़े के अपराधियों को सुपाड़ी दी थी। अपराधियों ने उनपर पहली बार 22 दिसंबर की शाम हमला किया था
तब अपराधियों की गोली मिस फायर हो गई थी तथा उन्हें घर के अंदर भागने का मौका मिल गया था। वही दूसरी बार सोमवार की रात फिर से उनपर गोली चलाई गई। गोली उनके पेट में लगी। लेकिन, इस बार भी उनकी जान बच गई।
कहते है एसपी
पेट्रोल पंप संचालक पर जानलेवा हमला मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। उनकी हत्या के लिए उनके मैनेजर भवेश उर्फ तनु चौबे ने ही पांच लाख की सुपाड़ी दी थी। वह उनके 40 लाख रूपए हड़पना चाहता था।
इसी कारण उनकी हत्या कराना चाहता था। प्रबंधक समेत घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार चल रहे दो अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। - मनीष कुमार, एसपी, बक्सर