स्कार्पियों से ले जा रहे छह बोरा महुआ शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
- सोनवर्षा पुलिस को सफलता एनएच 319 पर इकिल गांव के समीप मिली
केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के एनएच 319 स्थित इकिल गांव के पास 200 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। साथ ही तस्कर के पास से एक स्कार्पियो को जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर भोजपुर जिला अंतर्गत अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के बीरपुर निवासी संजय सिंह पिता स्व. भिखारी सिंह तथा बंशीटोला निवासी बीर बहादुर सिंह पिता दलिपन सिंह है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो से महुआ शराब की खेप हाईवे के माध्यम कडसर गांव की तरफ जा रही है।
सूचना पर सोनवर्षा ओपी पुलिस ने इकिल गांव के पास हाईवे पर अपनी जाल फैलाया। थोड़ी देर बाद महुआ शराब लदी स्कार्पियो वहां पहुंची। पर पुलिस द्वारा बिछाया गया जाल से तस्कर पूरी तरह फंस गए। जब शराब तस्कर ने देखा कि स्कार्पियो के साथ अब भाग निकलना मुश्किल है, तो दोनों तस्कर स्कार्पियो छोड़ भागने लगे। पुलिस के जवानों ने पीछा कर दोनों तस्कर को धर दबोचा। साथ ही स्कार्पियो की तलाशी लिया। तलाशी में 6 प्लास्टिक की बोरी में रखे महुआ शराब पुलिस के हाथ लग गई। जिसके बाद शराब की खेप व तस्कर के साथ स्कार्पियो को जब्त कर ओपी ले आए। साथ ही गिरफ्तार दोनों तस्कर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि करीब 200 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तस्कर के पास से एक स्कार्पियो को भी जब्त किया है।
शराब तस्करी में पूर्व में एक पर दर्ज है एफआईआर
गिरफ्तार दो तस्कर में से एक तस्कर संजय सिंह पर पूर्व में भी सोनवर्षा ओपी में शराब तस्करी की प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। पर तस्कर फरार चल रहा था। इसकी जानकारी ओपीध्यक्ष ने दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बीर बहादुर सिंह की अपराधी इतिहास की जानकारी की जा रही है।