बिहार सरकार युवाओं को देगी 10 लाख,आज से आवेदन शुरू,जाने आवेदन की पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहा है।बिहार सरकार युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए दे रही है।
केटी न्यूज़/पटना
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहा है।बिहार सरकार युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए दे रही है।उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन होंगे जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
इस बार इस प्रक्रिया में आवेदकों का चयन पांच वर्गों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना और अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बार करीब 9200 लाभुकों का चयन होगा। इसमें अल्पसंख्यक योजना के तहत 1200 लोगों का चयन होगा। अन्य चार वर्ग में 8000 लोगों का चयन होगा।आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास इन तमाम डॉक्यूमेंट होने चाहिए। इसमें स्थायी निवास प्रमाण पत्र, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर नमूना, बैंक स्टेटमेंट, कैंसिल चेक जरूरी हैं।
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव 'संदीप पौंडरिक' ने कहा कि आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदन करने की डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।इसलिए आवेदन ध्यान से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों की पठनीय प्रति अपलोड करें। ऐसा नहीं होने पर आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता है।योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। यह राशि कोई उद्यम शुरू करने के लिए दी जाती है। आवेदक को राशि मिलने के बाद आसान किस्तों में इसे वापस भी करना होता है।