बैंक परिसर में ही दिव्यांग उपभोक्ता के साथ हो गई 54 हजार की उचक्कई, जांच में जुटी पुलिस
- पुराना भोजपुर स्थित इंडियन बैंक परिसर की है घटना, बेटी के शादी के लिए निकाला था पैसा
केटी न्यूज/डुमरांव
पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद अनुमंडल इलाके में उचक्कई के घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले तो उचक्के बैंक के बाहर उपभोक्ताओं से छिनतई या उचक्कई करते थे, लेकिन अब उनका मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि बैंक परिसर में भी लोगों को झांसे में ले उनके मोटी रकम उड़ाने लगे है
बुधवार को एक ऐसा ही मामला पुराना भोजपुर स्थित इंडियन बैंक की शाखा में देखने को मिला। जब उचक्कों ने भरी दोपहरी एक दिव्यांग उपभोक्ता तथा उसकी बेटी को झांसे में ले 54 हजार रूपए लेकर फरार हो गए।
इस बात की भनक पीड़ित को लगने तक उचक्कें बैंक से बाहर निकल चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के मिल्की डेरा मझवारी के सुमेश्वर यादव अपनी बेटी अनु के साथ बैंक से रूपया निकालने आए थे। अनु की शादी होने वाली है। जिस कारण उसे रूपयों की जरूरत थी।
सुमेश्वर ने अपने खाते से एक लाख रूपए निकाले। बैंक से 500 रूपय के नोट की दो गड्डी मिली थी। अनु ने अपने पिता से रूपए गिनने को कहा तो वह उसे गिनने के लिए दोनों गड्डी दे दिया। वह परिसर में ही बैठ रूपया गिनने लगी। इसी दौरान दो उचक्के वहां आ धमके। एक ने लड़की का ध्यान भटकाने के लिए पेन मांगना शुरू किया, जबकि दूसरा उससे चार हजार रूपए का चेंज लेकर पांच सौ के नोट देने का अनुरोध करने लगे।
लड़की उनके झांसे में आ गई तथा उसके चार हजार रूपए निकाल कर दी। इसी दौरान वह कटे फटे नोट निकालने का झांसा दे दोनों गड्डी लेकर गिनने लगा तथा इस दौरान कुछ ऐसे नोटों को निकाला जिस पर पेंसिल या पेन चली थी। उसे सुमेश्वर को देकर काउंटर से बदलने को कहा। इसी बीच एक गड्डी को खोल दो भागों में बांट दिया और
उसपर 100-100 के नोट वाले चार हजार रूपए इस तरह रख दिया कि लगा कि दोनों गड्डी सुरक्षित है तथा चालाकी से एक गड्डी अपने पांकेट में रख फरार हो गया। बाद में गिनने पर 54 हजार रूपए कम मिले। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित परेशान हो गया तथा बैंक प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। प्रबंधन ने ही स्थानीय पुलिस व डुमरांव डीएसपी को
घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंच बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों के पहचान में जुट गए है। सीसीटीवी फुटेज में उचक्कों की हरकत कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस उसके पहचान का दावा कर रही है।