मजदूर दिवस पर चौसा में आयोजित हुआ गायन प्रतियोगिता, मजदूर यूनियन ने किया था आयोजन

मजदूर दिवस के अवसर पर चौसा थर्मल पावर प्लांट के मजदूर यूनियन द्वारा भव्य दुगोला गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता गुरुवार की रात प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय, चौसा के खेल मैदान में आयोजित हुआ।

मजदूर दिवस पर चौसा में आयोजित हुआ गायन प्रतियोगिता, मजदूर यूनियन ने किया था आयोजन

- दुगोला में बक्सर के चर्चित व्यास कमलबास कुंवर व अरवल के सुदर्शन व्यास के बीच हुआ जोरदार मुकाबला, रातभर टस से मस नहीं हुए श्रोता

केटी न्यूज/बक्सर

मजदूर दिवस के अवसर पर चौसा थर्मल पावर प्लांट के मजदूर यूनियन द्वारा भव्य दुगोला गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता गुरुवार की रात प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय, चौसा के खेल मैदान में आयोजित हुआ।

जिसमें बक्सर के चर्चित व्यास कमलबांस कुंवर व अरवल के व्यास सुदर्शन के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। इस दौरान श्रोता पूरी रात टस से मस नहीं हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री एवं पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत मजदूरों के सम्मान से कार्यक्रम का उद्घाटन चौसा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों और यूनियन के निबंधित मजदूरों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार यादव ने मजदूरों की आरती उतारकर, पगड़ी और माला पहनाकर उनका सम्मान किया। यह दृश्य दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रहा।

दुगोला मुकाबले में उमड़ा जनसैलाब चइत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित दुगोला चइता कार्यक्रम में अरवल के सुदर्शन व्यास और बक्सर के कवलबांस कुंवर के बीच चइता मुकाबला हुआ। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने रातभर लोक संगीत का आनंद उठाया और कलाकारों की प्रस्तुति पर तालियां बजाईं।

इस मौके पर डॉ. मनोज ने कहा, कि “मजदूर हमारी रीढ़ हैं। अगर मजदूर नहीं रहेंगे, तो दुनिया की हर व्यवस्था और मशीनरी ठप पड़ जाएगी। सरकार का हर सपना अधूरा रह जाएगा।” उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बिहार और भारत सरकार को मजदूरों के कल्याण के लिए एक ठोस रोडमैप बनाना चाहिए, ताकि उनके परिवार और बच्चों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं से लाभ मिल सके।

उन्होंने आगे कहा कि एक मई का दिन दुनिया भर के मजदूरों की एकता का प्रतीक है, जिसका विचार कार्ल मार्क्स ने दिया था। कार्यक्रम में डॉ. ए. के. सिंह, साबित रोहतासवी, कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष रामाशीष कुशवाहा, समाजसेवी विनोद कुमार सिंह सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।