डुमरांव में सरेआम गुडई, युवक की बाइक रूकवा की पिटाई, पिस्टल तान जान मारने की दी धमकी
डुमरांव में सरेआम एक युवक की बाइक रूकवा पिटाई करने तथा पिस्टल तान जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार उक्त युवक की बाइक को रूकवा अचानक थप्पड़ से हमला कर देता है तथा पिटने के बाद कमर से पिस्टल निकाल उस पर तान देता है।

-- स्टेशन रोड स्थित पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने की है घटना, पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दे लगाई गुहार, सौंपा सीसीटीवी फुटेज
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में सरेआम एक युवक की बाइक रूकवा पिटाई करने तथा पिस्टल तान जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार उक्त युवक की बाइक को रूकवा अचानक थप्पड़ से हमला कर देता है तथा पिटने के बाद कमर से पिस्टल निकाल उस पर तान देता है।
इस मामले में पीड़ित स्थानीय थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव निवासी राहुल कुमार चौबे पिता स्व. भागीरथी चौबे ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने जिक्र किया है कि मैं उक्त हमलावर को पहचानता नहीं हुतथा मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है। पीड़ित का कहना है
कि वह कर्मकांड तथा पूजा-पाठ कर अपनी आजीविका चलता है। आरोपित ने मारपीट करने के साथ जातिसूचक शब्द भी कहे है। पीड़ित ने आवेदन के साथ ही साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी का वीडियो भी दिया है। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे है। जबकि, घटना के बाद से पीड़ित काफी डरा-सहमा है।
इस संबंध में डुमरांव थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुुमार ने बताया कि युवक का आवेदन व सीसीटीवी वीडियो मिला है। मामले की जांच की जा रही है।