युवा सपनों का अंत, भर्ती की तैयारी कर रहे चुनु चौबे की दौड़ के दौरान मौत

युवा सपनों का अंत, भर्ती की तैयारी कर रहे चुनु चौबे की दौड़ के दौरान मौत

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली गाँव में सोमवार की सुबह उस वक्त माहौल गमगीन हो गया, जब सेना व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय युवक चुनु चौबे की अचानक मौत हो गई। गाँव के सरस्वती विद्या मंदिर मैदान से लेकर दलसागर खेल मैदान तक रोजाना अभ्यास करने वाले चुनु के सपनों का अंत दौड़ के दौरान ही हो गया।

जानकारी के अनुसार, चुनु चौबे, पिता ऋषिकेश चौबे, अहिरौली निवासी, सोमवार की सुबह दौड़ लगाते समय अचानक मैदान में गिर पड़ा। साथियों और छोटे भाई ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी मौत हृदयाघात से हुई है।

चुनु का सपना सेना में भर्ती होकर देशसेवा करना था। वह हाल ही में बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर चुका था और अगले चरण की तैयारी में जुटा था। ग्रामीणों ने बताया कि वह तीन भाइयों में माझिल था। बड़ा भाई सीआईएसएफ में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई उसके साथ ही अभ्यास करता था।

गांव के लोग चुनु को मिलनसार और हँसमुख स्वभाव का बताते हैं। उसकी अकाल मौत से गाँव ही नहीं, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार की खुशियाँ मातम में बदल गईं। जो बेटा घर और समाज की उम्मीदों का सहारा माना जा रहा था, उसकी चिता की तैयारी ने सभी को भीतर तक झकझोर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनु जैसे होनहार युवाओं की अचानक मौत इस बात की ओर इशारा करती है कि कठोर अभ्यास और प्रतियोगी तैयारियों के बीच स्वास्थ्य की जाँच भी जरूरी है। चुनु की विदाई ने न सिर्फ एक परिवार को गहरे ग़म में डाल दिया, बल्कि पूरे गाँव को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सपनों से भरी जवानी इतनी जल्दी कैसे बुझ गई।