दुर्घटना का शिकार हुई जख्मी महिला को इलाज कराने ले जा रही डायल 112 वाहन, तीन पुलिसकर्मी जख्मी
सड़क किनारे जख्मी अवस्था में पड़ी एक महिला को इलाज कराने ले जा रही नया भोजपुर ओपी की डायल 112 वाहन अनुमंडलीय अस्पताल से कुछ दूर पहले खुद दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
- जख्मी महिला ने उल्टी व बेचैनी की हालत में अचानक पकड़ लिया चालक का हाथ, अनियंत्रित हो पलट गई डायल 112 वाहन, तीन पुलिसकर्मी जख्मी
केटी न्यूज/डुमरांव
सड़क किनारे जख्मी अवस्था में पड़ी एक महिला को इलाज कराने ले जा रही नया भोजपुर ओपी की डायल 112 वाहन अनुमंडलीय अस्पताल से कुछ दूर पहले खुद दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जख्मियों एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई है, जिसे अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी महिला के साथ ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जख्मी महिला चोट की वजह से उल्टी कर रही थी तथा बेचैनी महसूस कर रही थी। इसी दौरान अचानक वह चालक का हाथ जोर से पकड़ ली, जिससे चालक ने संतुलन खो दिया तथा वाहन सड़क किनारे चाट में तीन बार पलटी खा गई।
इस घटना में डायल 112 वाहन के चालक डीडी सिंह, सिपाही छोटेलाल व दिलीप माझी जख्मी हुए है। चालक को कमर में जबकि छोटेलाल के बांह व दिलीप के सर में चोटें आई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा व नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच जख्मी जवानों का हाल चाल लिया।
अब पूरी घटना समझिए
यूपी के बलिया निवासी रमिता देवी नामक एक महिला किसी वाहन के चपेट में आ जख्मी हो गई थी। जिसे किसी ऑटो चालक ने नया भोजपुर चौक के पास एक दवा दुकान पर उसे उतार दिया था। महिला को गंभीर चोटें आई थी तथा वह कराह रही थी। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। तुरंत डायल 112 वाहन जिसका नंबर 01 एचपी0835 था, महिला को लेकर बड़का ढकाईच से अनुमंडल कार्यालय जाने वाले रास्ते से लेकर चली। जैसे ही वाहन अकालुपुर गांव के समीप पहुंचा कि जख्मी महिला की हालत बिगड़ने लगी तथा वह वाहन में ही उल्टी करने लगी तथा बेचैनी महसूस करने लगी। इसी दौरान बेचैनी के हालत में उसने चालक का हाथ जोर से पकड़ लिया, जिससे चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे चाट में जा पलटी। घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर पुलिस में अफरा तफरी मच गई।
जख्मी जवानों तथा महिला का इलाज करने वाले अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. बिरेन्द्र राम ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि जख्मी महिला तथा एक जवान को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आयी हैं। हालांकि महिला सड़क किनारे कैसे जख्मी हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी हैं।