वाहन की चपेट में आने से अधिवक्ता की मौत, हत्या की आशंका
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप की घटना
अधिवक्ता के साले ने हत्या कर शव को सड़क पर फेंकने की जताई आशंका
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/आरा
आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वकील की मौत हो गयी। मृत वकील मूल रूप से बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी राम बिहारी चंद्र के 35 वर्षीय पुत्र रश्मि राज कौशिक उर्फ विक्की कौशिक थे। वह आरा बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य भी थे। वह नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी नवादा मोहल्ला में अपने परिवार के साथ रहते थे।
उनके रिश्तेदार हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर गजराजगंज ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हालांकि उनकी पत्नी के इंतजार में शव देर शाम तक सदर अस्पताल में ही रखा हुआ था। वकील के साले प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह उन्हें फोन से एक मीडिया कर्मी और उनके साथी के जरिए घटना की सूचना मिली।उस आधार पर वह अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम गृह में शव की पहचान की। प्रभाकर मिश्रा द्वारा हत्या की आशंका भी जताई गई है। उन्होंने कहा कि उनके जीजा के एक भाई विदेश में रहते हैं। उनके द्वारा अपने मां-बाप को बहला सारी संपत्ति अपने नाम लिखवा ली गयी है। उसको लेकर दोनों भाइयों के बीच करीब चार वर्ष से विवाद चल रहा है।
उनके अपने जीजा की किसी द्वारा हत्या कर शव सड़क पर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।दिया हो। हालांकि पुलिस की ओर से किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि अधिवक्ता अपने दो भाई और दो बहन में छोटे थे। उनके परिवार में मां सावित्री चंद्र, पत्नी खुशी कौशिक, बेटी काव्या कौशिक और गुल्लू कौशिक है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी खुशी कौशिक और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।