काजीपुर पंचायत के मुखिया पर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज कराने का डीएम ने दिया आदेश

पीएम आवास योजना के लाभुक से फोन पर रिश्वत मांगने वाले काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई है। डीएम अंशुल अग्रवाल ने मुखिया पर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश सिमरी बीडीओ को दिए है। इस आदेश के बाद जब रिश्वतखोर मुखिया पर गाज गिरना तय है।

काजीपुर पंचायत के मुखिया पर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज कराने का डीएम ने दिया आदेश

- पंचायत के पीएम आवास योजना की लाभुक से मुखिया ने फोन पर मांगी थी रिश्वत, जांच में सत्य पाया गया वायरल ऑडियो

केटी न्यूज/डुमरांव

पीएम आवास योजना के लाभुक से फोन पर रिश्वत मांगने वाले काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई है। डीएम अंशुल अग्रवाल ने मुखिया पर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश सिमरी बीडीओ को दिए है। इस आदेश के बाद जब रिश्वतखोर मुखिया पर गाज गिरना तय है। 

बता दें कि मुखिया ने विगत दिनों पचांयत निवासी व पीएम आवास योजना की लाभुक उषा देवी पति मनीष चौधरी से द्वितीय किश्त मिलने पर बतौर रिश्वत 10 हजार रूपए देने का दबाव बनया था। हालांकि मुखिया और उषा के बीच की बातचीत फोन में रिकार्ड हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत बीडीओ से लगायत डीएम तक से की थी। डीएम ने इस मामले के जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान ऑडियो को सही पाया गया। जिसके बाद डीएम ने रिश्वतखोर मुखिया पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है। 

हालांकि शुक्रवार की शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था। सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। एफआईआर दर्ज होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।