शांतिपूर्ण संपन्न हुई बीपीएससी की 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, बनाए गए थे 23 केन्द्र

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को जिले के कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हुई।

शांतिपूर्ण संपन्न हुई बीपीएससी की 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, बनाए गए थे 23 केन्द्र

- डीएम-एसपी के अलावे अन्य वरीय अधिकारियों ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

- सघन तलाशी के बाद ही मिला परीक्षार्थियों को प्रवेश, परीक्षा केन्द्रों पर लगा था सीसीटीवी कैमरा व मोबाईल जैमर

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को जिले के कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हुई। 

परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। दंडाधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। इसके अलावे परीक्षार्थियों के इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल जैमर लगाया गया था। सभी परीक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरे से लैस थे। परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पहले ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया, ताकी उनकी सघनता से तलाशी ली जाए। इस दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र से परीक्षार्थियों के पास से न तो चिट पुर्जे मिले और न ही नकल के आरोप में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। जाहिर है परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी शुभम आर्य समेत प्रशासनिक टीम परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रही तथा केन्द्राधीक्षकों को आयोग के निर्देशो का अक्षरशः पालन कराने का निर्देश दे रही थी। 

3879 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बीपीएससी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में बनाए गए कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में सभी केन्द्रों पर कुल 11460 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें 7581 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 3879 परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी। वही, निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही। 

डीएम एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला दण्डाधिकारी ने संत मेरी उच्च विद्यालय, नई बाजार बक्सर, एमवी कॉलेज चरित्रवन बक्सर एवं एमपी हाई स्कूल रामरेखा घाट बक्सर का निरीक्षण किया।

इस दौरान केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को कहा गया। दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा से संबंधित को छोड़कर किसी भी अन्य व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाय।

परीक्षार्थियों की भारी संख्या के कारण बक्सर व डुमरांव में लगा रहा जाम

बीपीएससी परीक्षा के दौरान बक्सर व डुमरांव में जाम लग गया था। खासकर परीक्षाशुरू होने तथा छुट्टी के समय करीब आधा घंटा से एक घंटा तक परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को जाम से जूझना पड़ा। इस दौरान परीक्षार्थी खासे परेशान हो रहे थे। बक्सर की अपेक्षा डुमरांव में कम सेंटर होने के बावजूद परीक्षार्थियों को जाम का सामना करना पड़ा। 

परीक्षा के दौरान दौड़ते रही अधिकारियों की गाड़ियां

बीपीएससी परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने काफी मुश्तैदी दिखाई। परीक्षा के दौरान अधिकारियों की गाड़िया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दौड़ लगाते रही। इस दौरान अधिकारियों का ध्यान नकल रोकने तथा ऐसा करने वालों को पकड़ने पर था, लेकिन पहले ही प्रशासन द्वारा बरती गई सख्ती तथा गेट पर सघन तलाशी अभियान से किसी को नकल करने की हिम्मत नहीं हुई। बक्सर में जहां डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में परीक्षा केन्द्रों की निगरानी हो रही थी, वही डुमरांव में एसडीएम राकेश कुमार व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। 

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के पास बना था हेल्प डेस्क

बीपीएससी परीक्षा में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को जरूरी सहायता व परीक्षा केन्द्र के संबंध में जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर बक्सर व डुमरांव रेलवे स्टेशनों के अलावे बस स्टैंडो के बाहर हेल्प डेस्क बनाया गया था। यह हेल्प डेस्क सुबह से ही कार्यरत हो गया था तथा वहां हेल्प लेने वाले परीक्षार्थियों की लाईन लगी रही। परीक्षार्थी सबसे अधिक परीक्षा केन्द्रों के संबंध में जानकारी हासिल कर रहे थे। शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।