डुमरांव में जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, लोगों ने जतायी खुशी
केटी न्यूज/डुमरांव
दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रविवार से शुरू हुआ। नये ट्रेन के ठहराव मिलने से आम लोगों सहित व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। अपने निर्धारित समय पर जैसे ही यह ट्रेन डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रुकी, लोगों ने उत्साहपूर्वक तालियां बजाकर उसका स्वागत किया।
रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के बैनर तले समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने सबसे पहले ट्रेन के दोनों पायलटों को माला पहनाया तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं ट्रेन के गार्ड और तकनीशियन का मुंह मीठा कराकर वर्षों के संघर्ष के पूरा होने की खुशियां मनाई। ट्रेन के ठहराव को लेकर समिति सदस्य तथा स्थानीय लोग काफी उत्साहित नजर आये तथा कुछ पल में ही ट्रेन के इंजन को फूलों से सजा दिया।
उसके बाद रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष ने 9रू12 में ट्रेन को झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इसके बाद जश्न ए जनशताब्दी के तहत समिति सदस्यों ने स्टेशन मास्टर, बुकिंग सुपरवाइजर, बुकिंग क्लर्क, पूछताछ कर्मियों, रेल पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उपस्थित सभी लोगों को मिठाई खिलाकर जनशताब्दी के ठहराव का जश्न मनाया।
इस दौरान उपस्थित लोगों में समिति के संयोजक मंडल के वरीय सदस्य व भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह भुवन, पूर्व अंचलाधिकारी कमलाकांत सिंह यादव, वरिष्ठ सदस्य अवध बिहारी पाण्डेय, शक्ति राय, डा. हिमांशु पाण्डेय, चुनमुन वर्मा, विमलेश सिंह, सुनील सिद्धार्थ, अजय प्रताप सिंह, दीपक यादव, उमेश गुप्ता, अभिनंदन मिश्रा, संटू मित्रा, वार्ड पार्षद धनंजय पाण्डेय, मनोज पाठक,
आशिष रंजन, जितेंद्र दुबे, नीरज सिंह, अभिषेक रंजन, दिलीप श्रीवास्तव, अमर चौबे, शंकर कुमार, शिक्षक वेंकटेश सिंह, मिराज खान, मो. असफाक, विवेक दुबे, रितेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार, राकेश कुंदन, रमेश केशरी, मंगरु चौधरी, मुखिया कुशवाहा, परवेज मास्टर, मो. रिजवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।