आठ सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर हड़ताल पर, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन:
केटी न्यूज/डुमरांव:- अपने आठ सूत्री मांग की पूर्ति नही होने पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन डुमरांव के अध्यक्ष भूटेश्वर सिंह के नेतृत्व में अपना मांग पत्र सौंपा है।
केटी न्यूज/डुमरांव
अपने आठ सूत्री मांग की पूर्ति नही होने पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन डुमरांव के अध्यक्ष भूटेश्वर सिंह के नेतृत्व में अपना मांग पत्र सौंपा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश संघ के आह्वान पर एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा हुई है। उन्होंने बताया कि लंबे अरसे से फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन राज्य इकाई सरकार से मान देय बढ़ाने, साप्ताहिक अवकाश की सुविधा, अनुकंपा के आधार पर नौकरी मार्जिन मनी आदि मांग कर रहे है।
लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नही है। अध्यक्ष ने बताया कि पीडीएस डीलरों का 30 हजार मानदेय देने, अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करने सहित व अन्य मांग हैं। इस दौरान सभी डीलर अपना अपना पीओएस मशीन को बंद रखेंगे। लाभुकों को अनाज का वितरण नहीं करेंगे। साथ ही डीलरों को निर्देश दिया गया है
कि डोर स्टेप डिलीवरी के लिए दुकान पर रखे जानेवाले अनाज की सही गुणवत्ता, सही वजन के साथ रख लेंगे। साथ ही अनाज की मात्रा को अपने पीओएस मशीन में चढ़ा लेंगे लेकिन खाद्यान्न वितरण का कार्य पूर्णत बंद रखेंगे। मांगों को लेकर हड़ताल की सफलता के लिए किसी डीलर के द्वारा अनाज का वितरण तो नहीं किया जा रहा है
, इसकी जांच जिला संगठन के वरीय पदाधिकारी करेंगे। मौके पर संघ के संयोजक शिवचंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, हीरालाल वर्मा, निर्मल कुमार गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद, राजन कुमार, नर्वदेश्वर उपाध्याय, छीटेश्वर गोंड, जनार्दन यादव, वशी अहमद, लालमोहर सिंह, मिथिलेश गुप्ता, कुंदन सिंह, बालेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।