बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी ने काटा ओवरब्रिज का कनेक्शन
- टीकपोखर के पास स्थित ओवर ब्रिज पर कंपनी का बकाया था लाखों का विपत्र
केटी न्यूज/नावानगर
एनएचएआई पर लाखों रुपए बिजली बिल बकाया होने पर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर से टीकपोखर तक ओवरब्रिज का कनेक्शन काट दिया गया है। जिससे शाम ढ़लते ही बिजली की लाइटों से जगमागते ओवरब्रिज पर अंधेरा पसर गया है। इसकी जानकारी सोमवार को बिजली कंपनी के एसडीओ राकेश कुमार दुबे ने दिया। उन्होंने बताया कि नावानगर प्रखंड क्षेत्र में
एनएचआई के छह ओवरब्रिज पर बिजली सप्लाई के लिए सात ट्रांसफार्मर लगाया गया है। सातों ट्रांसफार्मर से बिजली का सप्लाई किया जाता है। लेकिन बिल का पर फरवरी 23 से एनएचएआई द्वारा बिजली बिल का भुगतान नही किया गया है। जिसके चलते सातो ट्रांसफार्मर से कनेक्शन हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 से अब तक एनएचएआई पर कंपनी का कुल 28 लाख रुपए बकाया हो गया है। ज्यादा बकाया होने के चलते वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर
एनएचएआई का कनेक्शन खोल दिया गया है।उन्होंने आगे बताया कि जब बिल का भुगतान हो जायेगा तब फिर से कनेक्शन चालू कर दिया जायेगा। बता दें कि एनएच 319 पर बने ओवर ब्रिज समेत कई जगहों पर बिजली का कनेक्शन एनएचएआई द्वारा लिया गया है। बकाया बिजली बिल के कारण कंपनी द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है। जिसके चलते अब ओवरब्रिज पर अंधेरा पसर गया है।