अंजनी सरोवर का निरीक्षण कर ईओ ने दिया रास्ता बनाने व टेंट लगाने का निर्देश

अंजनी सरोवर का निरीक्षण कर ईओ ने दिया रास्ता बनाने व टेंट लगाने का निर्देश

- अंजनी सरोवर पर ही होता है पंचकोशी परिक्रमा का तीसरा पड़ाव

केटी न्यूज/बक्सर 

2 दिसंबर से जिले में शुरू होने वाले पंचकोशी परिक्रमा की तैयारी तेज हो गई है। बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में इस यात्रा के तीन पड़ाव शामिल है। जहां परिक्रमा शुरू होने से पहले ही हर आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने को ले नगर परिषद इस वर्ष सक्रिय है। नप की ईओ प्रेम स्वरूपम स्वयं पड़ाव के स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों के प्रति सक्रियता दिखा रही है।

इस क्रम में मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने पंचकोशी परिक्रमा के तीसरे पड़ाव स्थल बड़का नुआंव स्थित अंजनी सरोवर का निरीक्षण किया। वहीं अंजनी सरोेवर पर मौजूद स्थानीय लोगों से आवश्यक कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।इसके साथ ही मौजूद नगर परिषद के संबंधित कर्मियों को तैयारी से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये।

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा परिक्रमा के पड़ाव बडका नुआंव अंजनी मंदिर, अंजनी सरोवर एवं शिव मंदिर सरोवर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में उक्त स्थलों पर उपस्थित लोगों तथा मंदिर के पुजारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में वार्तालाप किया गया। जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी के द्धारा मौजूद नप कर्मियों को रास्ता पर रोड़ा एवं राबिस डलवाने,

साफ-सफाई करवाने, पेयजल की व्यवस्था करने के साथ टेंट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिससे परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे़। मौके पर उपस्थित नगर प्रबंधक मृत्युंजय सिंह, नरसिंह चौबे, आशुतोष सिंह, नवीन कुमार पाण्डेय एवं सफाई एजेंसी के कर्मी शामिल रहे।