समायोजन की मांग को लेकर बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटरों का दो दिवसीय हड़ताल शुरू

समायोजन की मांग को लेकर बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटरों का दो दिवसीय हड़ताल शुरू

- होमगार्ड कार्यालय परिसर में पूरे दिन धरना पर बैठे रहे डाटा इंट्री ऑपरेटर

केटी न्यूज/बक्सर 

मंगलवार को बेलट्रान के डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने विभागीय समायोजन की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू किया। बता दें कि जिले में बेल्ट्रॉन के माध्यम से सरकार के विभिन्न कार्यालयों में वर्षाे से संविदा पर कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आई. टी. ब्वाय व गर्ल द्वारा बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एवं राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच के आह्वान पर सरकार के उदासीन रवैया के विरुद्ध जिला इकाई बक्सर के बैनर तले अपने चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में

संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान की अध्यक्षता में दो दिवसीय हड़ताल किया है। इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटर नगर के बाजार समिति रोड स्थित होम गॉर्ड कार्यालय परिसर में पूरे दिन धरना पर बैठे रहे। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीते 5 नवंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, 6 नवंबर से 11 नवंबर तक अपने कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य करने के बाद अब 28 एवं 29 नवंबर को अपनी मांग विभागीय सेवा समायोजन के समर्थन में जिला प्रशासन बक्सर द्वारा निर्धारित धरना स्थल पर बैठ सरकार के मनमानी का विरोध किया जा रहा है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर का कहना है कि उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया स्थाई नियुक्ति के अनुरूप ही होता है। किसी भी सरकारी कार्यालय में नियुक्ति के सबसे पहले आवेदन कर सीबीटी परीक्षा में पास होकर टाइपिंग टेस्ट में भी सफल होना पड़ता है। इसके बाद सरकार के आरक्षण रोस्टर के अनुरूप तैयार मेरिट लिस्ट में से विभागवार/कार्यालयवार पदस्थापित किया जाता है एवं डीबीटी व्यवस्था को सफल बनाने के साथ-साथ सरकार का अतिमहत्वपूर्ण कार्याे के साथ ही गोपनीय इत्यादि कार्य भी हम लोगों के द्वारा ही निष्पादित किया जाता हैस हम लोगों का कार्य एक अस्थाई प्रवृत्ति का है फिर भी एक ही कार्यालय में कार्य करने के बावजूद सरकार हमारे साथ संविदा आउटसोर्स के नाम पर सौतेला व्यवहार कर रही है।

संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान का कहना है कि दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार हमारी मांगों पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो भविष्य में संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगा। मौके पर सचिव परंतप कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, संयोजक प्रीतम कुमार, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार केसरी, संघ के वरीय सदस्य संजीव कुमार, अरुण कुमार पांडे, सर्वेश कुमार, अमित कुमार, युगल किशोर, प्रोगामर धनेश कुमार, राजेंद्र कुमार, रामधारी प्रसाद, पवन कुमार सिंह, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सत्यव्रत सोनू, राहुल कुमार ओझा, सोनू पुजारी, नित्यानंद उपाध्याय, रवीश कुमार, पुष्कर कुमार, विक्की कुमार राज, आनंद कुमार, राजेश कुमार, कुमारी पुष्पा गुप्ता, प्रियंका कुमारी, संध्या कुमारी, नीतू कुमारी, ज्योति कुमारी, राखी कुमारी, वंदना कुमारी, कृष्ण प्रसाद, विशाल कुमार आईटी ब्यॉय सहित विभाग के प्रोग्रामर, आशु लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी ब्वॉय एंड गर्ल उपस्थित थे।