ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से घंटो गुल रही बिजली
सोमवार को डुमरांव थाना के पास लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण पूरे दिन आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह दस बजे से ही ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण दोपहर बाद तक इस ट्रांसफार्मर से आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। जिस कारण इस ट्रांसफार्मर से जुड़े लोगों को पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा।
- जेई के नेतृत्व में दशहरा पूर्व जर्जर तारों की मरम्मत शुरू
केटी न्यूज/डुमरांव
सोमवार को डुमरांव थाना के पास लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण पूरे दिन आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह दस बजे से ही ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण दोपहर बाद तक इस ट्रांसफार्मर से आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। जिस कारण इस ट्रांसफार्मर से जुड़े लोगों को पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें कि थाना के पास लगे ट्रांसफार्मर में अक्सर खराबी आ जाती है। जिस कारण उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति से महरूम होना पड़ता है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही बिजली कंपनी के टाउन जेई मनीष कुमार ठाकुर मानवबलों के साथ पहुंचे तथा तकनीकी खराबी की पड़ताल व मरम्मत की कवायद शुरू कर दिए। लेकिन, घंटो बाद भी खराब दूर नहीं हो सकी थी।
जर्जर तारों की मरम्मत की कवायद शुरू
दूसरी तरफ डीएम के निर्देश पर दशहरा मेला शुरू होने से पहले शहर के जर्जर व लटकते-झुलते तारों के मरम्मत का काम शुरू हो गया है। बिजली कंपनी के जेई मनीष के नेतृत्व में सोमवार को भी बिजली मिस्त्री शहर के विभिन्न मार्गों में जाकर जर्जर व लटकते तारों की मरम्मत कराए। जेई ने बताया कि दशहरा मेला के पूर्व शहर के सभी जगहों पर जर्जर तारों का मरम्मत करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं को निर्बाध गति से बिजली मिले इसका प्रयास किया जा रहा है।