फेयर प्राइस डीलरों का बड़ा ऐलान, 8 सूत्री मांगों को लेकर करेंगे पटना मार्च
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन तेज करेगा। इसी कड़ी में संघ चंपारण के भीतरहवा स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पैदल यात्रा करते हुए पटना पहुंचेगा और राज्य स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगा।

केटी न्यूज/बक्सर
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन तेज करेगा। इसी कड़ी में संघ चंपारण के भीतरहवा स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पैदल यात्रा करते हुए पटना पहुंचेगा और राज्य स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगा।
आंदोलन की अगुवाई राज्य नेता अंबिका यादव करेंगे। जिलाध्यक्ष डॉ. यादव ने कहा कि सरकार को कई बार अल्टीमेटम देने के बावजूद मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक 35 हजार रूपए मानदेय, अनुकंपा की सीमा समाप्त करने सहित अन्य जनहित से जुड़ी प्रमुख मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में वक्ताओं ने सरकार पर मनमानी और तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे 56 हजार पीडीएस दुकानदारों पर लाठीचार्ज किया गया, पानी की बौछार की गई और 12 साथियों को जेल भेज दिया गया। एसोसिएशन ने सरकार से तुरंत गिरफ्तार साथियों की रिहाई की मांग की, अन्यथा और व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी।
बैठक में बैजनाथ यादव, हृदय नारायण मिश्र, सुनील कुमार सिंह, शिवनारायण यादव, गुलाब रजक, कृष्णकांत तिवारी, उमेश मिश्रा, दिलीप रजक, हरि कंवर राम, तालिबान शाह, लोकेश कुमार, रितेश चौहान, रामाशीष कुशवाहा, उमेंद्र पासवान, बृज किशोर सिंह, चंद्रदेव राम, दीनदयाल राम, उत्तम केसरी, पप्पू सिंह, केशव सिंह, हरेराम जी, तैयब अंसारी सहित बड़ी संख्या में जिला एवं अनुमंडल कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।