16 को चौसा में विश्वामित्र सेना का होगा सनातन सम्मान समारोह

आगामी 16 फरवरी को चौसा च्यवन मुनि आश्रम स्थित महादेवा घाट पर विश्वामित्र सेना का आयोजित होने वाले सनातन सम्मान समारोह को लेकर मंगलवार को चौसा नगर पंचायत के स्थानीय बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने की।

16 को चौसा में विश्वामित्र सेना का होगा सनातन सम्मान समारोह

केटी न्यूज/बक्सर 

आगामी 16 फरवरी को चौसा च्यवन मुनि आश्रम स्थित महादेवा घाट पर विश्वामित्र सेना का आयोजित होने वाले सनातन सम्मान समारोह को लेकर मंगलवार को चौसा नगर पंचायत के स्थानीय बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने की। 

इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गई। राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के आह्वान पर यह कार्यक्रम चौसा के प्राचीन सनातनी गौरव को पुनः स्थापित करने एवं महर्षि चवन ऋषि तथा महादेव घाट के धार्मिक महत्व को देश स्तर पर स्थापित करने की एक पहल होगी।

बैठक में चौसा उप प्रमुख एवं कार्यकारिणी सदस्य मोहित बाबा, वीरेंद्र कश्यप, भारत पांडेय, धनजी तिवारी, जितेश उपाध्याय, आकाश कुमार पांडेय, श्रीभगवान सिंह, राहुल कुमार राय आदि मौजूद रहे।