बक्सर में यातायात सुधार को लेकर बड़ा एक्शन प्लान, डीएम-एसपी ने की संयुक्त बैठक
बक्सर जिले में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और जाम की गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी साहिला और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण यातायात प्रबंधन बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले भर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अहम और सख्त फैसले लिए गए।
-- रेलवे गुमटी से लेकर ई-रिक्शा रूट, अतिक्रमण और सघन वाहन जांच तक, डीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिले में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और जाम की गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी साहिला और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण यातायात प्रबंधन बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले भर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अहम और सख्त फैसले लिए गए।

-- इटाढ़ी रेलवे गुमटी बनी जाम की बड़ी वजह
बैठक में इटाढ़ी रेलवे गुमटी को लेकर विशेष चिंता जताई गई। जिलाधिकारी ने आरपीएफ प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर गुमटी को न्यूनतम समय के लिए ही बंद रखा जाए। रैक सेटिंग के दौरान अत्यधिक समय लगने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस प्रक्रिया में समय कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।इसके साथ ही स्टेशन और गुमटी के आसपास रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निर्देश भी दिया गया।

-- बक्सर स्टेशन पर ई-रिक्शा संचालन होगा व्यवस्थित
जिलाधिकारी ने बक्सर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ई-रिक्शा के अनियंत्रित संचालन पर सख्त रुख अपनाते हुए एक विस्तृत रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य शहर में यातायात को सुचारू बनाना और यात्रियों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुविधा देना है।
-- रेलवे गुमटी जाम से निजात के लिए अतिरिक्त बल
यातायात उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि बक्सर, चौसा और डुमरांव रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम से निजात के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

--सीट बेल्ट-हेलमेट जांच में सख्ती
जिलाधिकारी ने ‘रोको-टोको अभियान’ के तहत नियमित रूप से सीट बेल्ट, हेलमेट और अन्य यातायात नियमों की सघन जांच करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही प्रतिदिन किए गए फाइन की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा गया।पुलिस अधीक्षक ने बगेन गोला, सिमरी और सिकरौल थाना क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वाहन जांच कर नियमानुसार जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।
-- नगर क्षेत्र में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर एक्शन
सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र की सड़कों पर उजला और पीले रंग का मार्किंग कराया जाए तथा तय सीमा के भीतर ही दुकानें लगाने को सुनिश्चित किया जाए। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।इसके अलावा सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात को निर्बाध बनाने के निर्देश भी दिए गए।

-- नो एंट्री उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
नगर क्षेत्र में नो एंट्री साइनेज लगाने और उसके उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ माइकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश भी प्रशासन ने दिए।
-- चौक-चौराहों पर तैनात होगा ट्रैफिक बल
यातायात उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात संचालन के लिए पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही परिवहन विभाग के साथ समन्वय कर प्रतिदिन वाहन और परमिट जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया।

-- सड़कों पर साइनेज और मरम्मत कार्य में तेजी
पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंताओं को ट्रैफिक नियमों से संबंधित साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं एनएच-120 के कार्यपालक अभियंता को डुमरांव बाजार पथ की मरम्मत शीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया गया।
-- कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, पुलिस एवं यातायात उपाधीक्षक, एनएचएआई, पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता, नगर परिषद बक्सर-डुमरांव, इटाढ़ी, चौसा, ब्रह्मपुर के नगर निकाय पदाधिकारी तथा रेलवे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
