दिन दहाड़े चोरी घटना में इजाफा होने पर सख्त हुई पुलिस, डीएसपी ने किया जांच

दिन दहाड़े चोरी घटना में इजाफा होने पर सख्त हुई पुलिस, डीएसपी ने किया जांच

- छः को संदेह के आधार पर उठा ले गए डीएसपी

केटी न्यूज/केसठ

केसठ गांव में दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं में इजाफा होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ है। ज्ञात हो की चोरों द्वारा दिनदहाड़े बंद घरों को निशाना बनाया जा रहा था। जिससे क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। वही लोगों का स्थानीय प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है। बीते दस दिन में केसठ में दो घरों में चोरों ने लाखों के जेवर सहित नगदी की चोरी हुई थी। जिसके बाद डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी गुरुवार की शाम केसठ पहुंच चोरी की घटना की जानकारी ली।

इस दौरान ग्रामीणों ने दिन दहाड़े हो रहे चोरी की घटना को ले स्थानीय प्रशासन की शिकायत डीएसपी से की थी। जिसके बाद डीएसपी ने जमकर स्थानीय प्रशासन को फटकार लगाई थी। वही शुक्रवार को पुनः डुमरांव डीएसपी एव डीआईओ की टीम ने केसठ पहुंच नया बाजार केसठ व मच्छरहट्टा में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदेह के आधार पर छः लोगों को हिरासत में लेकर नावानगर थाना गई। हालांकि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में क्या जानकारी मिली है

इस पर पुलिस ने कुछ नहीं बताया। वही प्रशासन द्वारा बाजार में चेकिंग अभियान चलाएं जाने से शराबियों व अन्य नशा करने वालों में भय मचा रहा। डीएसपी ने कहा कि सूचना मिल रहा है कि केसठ में शराब व मादक पदार्थों के सेवन करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। जो नशा के आदी हो गए है तथा अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।

ऐसे में चोरी की घटना को बंद करने लिए प्रशासन क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर वैसे लोगों पर करवाई करेगी। वही ग्रामीणों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए केसठ में पुलिस चौकी खोलने की मांग पुलिस कप्तान से की है। मौके पर नावानगर प्रभारी थानाध्यक्ष नंदू स्थानीय चौकीदार समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।