अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकार हत्याकांड की हुई निंदा

अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकार हत्याकांड की हुई निंदा

- पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने की उठी मांग

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को डुमरांव अनुमंडल पत्रकार संघ की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरूआत में अररिया के पत्रकार विमल यादव हत्याकांड की घोर निंदा की गई तथा हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। पत्रकारों ने इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि बिहार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है। पत्रकारों का कहना था कि जिस निर्मम तरीके से अररिया के पत्रकार विमल यादव की हत्या की गई है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी। पत्रकारों ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लचर हो गई है। जिसका परिणाम है कि आए दिन हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। बैठक में पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग भी की गई। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रंजीत कुमार पांडेय, रविशंकर सिंह, अमर केशरी, मनोज मिश्र, अजय सिंह, गोलू सिंह, रजनीकांत दूबे, श्रीकांत दूबे, रविन्द्र दूबे, विनय कुमार, अनिल कुमार ओझा, मनीष कुमार, वरूण सिंह, प्रकाश कुमार बादल समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद थे। बता दें कि दो दिन पूर्व अररिया में पत्रकार विमल यादव की अपराधियों ने दरवाजा खुलवा गोली मार हत्या कर दी है। इस घटना से राज्यभर के पत्रकार आक्रोशित है।