मोबाइल दुकानदार को घर के बाहर ही बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
- पास के गांव के दो लड़कों पर फायरिंग का आरोप, कारण स्पष्ट नहीं
- बोले एसपी... मोबाइल बनाने के विवाद में वारदातो दिया गया है अंजाम
- पिछले पंचायत चुनाव में बीडीसी मेंबर पद के लिए लड़ चुका है चुनाव
केटी न्यूज/आरा
जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शुक्रवार की देर शाम घर के बाहर पर बैठे 30 वर्षीय मोबाइल दुकानदार को गोली मार दी गयी। गोली उनके बाएं कंधे में लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल उसका इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी दुकानदार चकिया गांव निवासी विनय
शर्मा है। जिसकी मोपती बाजार में मोबाइल की दुकान है। परिजनों के द्वारा पास के एक गांव के दो लड़कों पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है। साथ ही, परिजन किसी विवाद से इन्कार कर रहे हैं। पिछले पंचायत चुनाव में वह बीडीसी मेंबर पद के लिए चुनाव भी लड़ चुका है।
दुकानदार की भाभी आरती देवी ने बताया कि वो शाम को अपना दुकान बंद कर वापस घर लौटे। उसके बाद नहाकर दालान में बैठे था। तभी दो बदमाश आएं और उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते भाग निकले। गोली की आवाज सुन कर परिजन घर से बाहर निकले।
जहां उन्होंने देखा कि विनय खून से लथपथ जख्मी हालत में दरवाजे पर गिरा पड़ा है। उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पीरो और फिर आरा सदर अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलने पर सिकरहट्टा थानाध्यक्ष पवन कुमार भी पहुंचे। एसडीपीओ राहुल सिंह भी पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की।
मॉल लूटकांड में दोनों आरोपी जा चुके हैं जेल :
घटना को लेकर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अबतक की जांच में पता चला कि मोबाइल बनाने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। परिजनों के बयान के अनुसार पास के गांव राजमहलडीह के दो युवकों द्वारा गोली मारने का आरोप है। हालांकि, पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपित पूर्व में मॉल लूट कांड में भी जेल जा चुके हैं। दोनों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जिसके कारण फायरिंग की घटना का मुख्य कारण स्पष्ट हो पाएगा।
गोली लगने से टूट गयी सीने की हड्डी :
आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद दुकानदार को रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये। जहां इलाज कर रहे डाॅक्टर ने बताया कि दुकानदार को गोली बाएं साइड सीने में लगी है। उसके कारण बाएं साइड के सीने की उसकी हड्डी टूट गई है। खून भी काफी बह गया है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। साथ ही, उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। मरीज की स्थिति स्थिर है। हालांकि उसे अभी निगरानी में ही रखा जाएगा।