पीएनबी ने मनाया अपना 130 वीं स्थापना दिवस

पीएनबी ने मनाया अपना 130 वीं स्थापना दिवस

केटीए न्यूज डुमरांव

पंजाब नैशनल बैंक का 130 वीं स्थापना दिवस शाखा डुमरांव में धूमधाम से मनाया गया। शाखा परिसर को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर डुमरांव नगर के बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष कपिल मुनि प्रसाद को भी आमंत्रित किया गया था। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पीएनबी की भूमिका काफी संतोषप्रद और सराहनीय रही है।

इस दौरान महिला कैशियर  पिंकी कुमारी ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात पीएनबी से डेपुटी मैनेजर पद से सेवा निवृत्त डॉ बी एल प्रवीण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक हमारे देश का सबसे पुराना बैंक है। इसका लाभांश  लगभग हर बार तुलनात्मक रूप से अधिक ही रहता है। अपनी सेवाओं की बदौलत इसकी साख बढ़ी है।

पीएनबी मेट लाइफ का भी इन्होंने जिक्र किया। कार्यक्रम में क्रमशः प्रभारी प्रबंधक विशाल आनंद, अधिकारी नितीश कुमार के अलावे मदन राम,अमन पांडेय, इरशाद अख़्तर, बलिस्तर सिंह, भास्कर कुमार, राजू, गया प्रसाद व आर्म्स गार्ड धर्मराज के साथ ही दर्जनों ग्राहक मौजूद रहे।