अपराधियों में खौफ और जनता में विश्वास जगाएं - एसपी

बक्सर एसपी शुभम आर्य ने सोमवार को कोरानसराय थाने का निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचते ही थाना परिसर में हलचल मच गई और पुलिसकर्मी सतर्क हो उठे। एसपी ने सबसे पहले थाना परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन और अभिलेखों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लंबित कांडों की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट हिदायत दी कि अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण और बेहतर पुलिसिंग के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपराधियों में खौफ और जनता में विश्वास जगाएं - एसपी

केटी न्यूज/डुमरांव 

बक्सर एसपी शुभम आर्य ने सोमवार को कोरानसराय थाने का निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचते ही थाना परिसर में हलचल मच गई और पुलिसकर्मी सतर्क हो उठे। एसपी ने सबसे पहले थाना परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन और अभिलेखों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लंबित कांडों की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट हिदायत दी कि अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण और बेहतर पुलिसिंग के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा व विश्वास पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसलिए पुलिस गश्त और सक्रियता लगातार बनी रहनी चाहिए ताकि असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त रहे। उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर भी विशेष सख्ती बरतने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि शराब का धंधा करने वालों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया, ताकि छोटे-छोटे अपराधों पर भी तुरंत अंकुश लगाया जा सके।

एसपी ने थाना प्रबंधन और कार्यशैली की समीक्षा करते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण तभी संभव है जब पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और तत्परता से निभाएँ। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायतकर्ता को सम्मान के साथ सुना जाए और समय पर उसकी समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई के साथ-साथ आम जनता में विश्वास कायम करना भी पुलिस का अहम दायित्व है।

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्ती, गुप्त सूचना संकलन और निरंतर निगरानी को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। मौके पर कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।