नया भोजपुर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

नया भोजपुर थाने में ईद, चैती छठ, रामनवमी और अंबेडकर जयंती के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व-त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने किया। इस दौरान डुमरांव सीओ शमन प्रकाश और सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ विशेष रूप से मौजूद थे।

नया भोजपुर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

- प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से ईद व रामनवमी मनाने की अपील की

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर थाने में ईद, चैती छठ, रामनवमी और अंबेडकर जयंती के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व-त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने किया। इस दौरान डुमरांव सीओ शमन प्रकाश और सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ विशेष रूप से मौजूद थे।

बैठक में अधिकारियों ने लोगों से यह अपील किया कि पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि इस मौके पर कही भी उपद्रव करने वालो की पहचान की जाए। किसी भी समुदाय की धार्मिक भावना आहत न हो। एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि नमाजियों के लिए मस्जिद आने-जाने वाले रास्तों की सुविधाओं का खासा ख्याल रखा जाए।

उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को यह निर्देश दिया की सभी गलियों व मस्जिद परिसरों की बेहतरीन साफ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास रहे कि ईदगाह में आने जाने वालों के रास्ते की रुकावट को हटाया जाएं। वहीं रामनवमी को लेकर भी एसडीएम ने निर्देश दिया कि बिना प्रशासनिक स्वीकृति के कोई भी जुलूस निकलेगा तो कड़ी कारवाई की जाएगी।

इसके साथ ही चौती छठ पूजा को लेकर जगह जगह पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मौके पर डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार ने कहा कि विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस सोशल।मिडिया पर भी साइबर एक्सपर्ट्स के माध्यम से पैनी नजर रख रही है।

किसी भी धर्म के लोगों की धार्मिक भावना को किसी भी प्रकार से आहत करने वालों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी। मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शांति समिति के सदस्य व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।