जनता दरबार में डीएम ने सात मामलों का किया निष्पादन
केटी न्यूज/बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलाथिर्याें द्वारा अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। कुल 19 मामलों में से 16 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं 03 सेवा शिकायत अपील से संबंधित मामले आए थे। जिसकी सुनवाई कार्यालय कक्ष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पदाधिकारियों के साथ की गई। जानकारी के अनुसार इस दौरान लोक शिकायत निवारण
अधिकार अधिनियम से संबंधित छह तथा सेवा शिकायत अपील से संबंधित एक मामले का निष्पादन किया गया। सुनवाई के क्रम में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी इटाढ़ी, एनएचएआई के प्रतिनिधि एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, चौगाई, अंचलाधिकारी चौसा, राजपुर, डुमरांव, सिमरी, ब्रह्मपुर एवं थानाध्यक्ष मुफस्सिल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।