सिकरौल में मकर संक्रांति पर लगने वाला तीन दिवसीय खिंचड़ी मेला शुरू, उमड़ी लोगों की भीड़

मकर संक्रांति के अवसर पर सिकरौल लख स्थित ठोरा नदी तट पर लगी खिचड़ी मेला में मंगलवार को लोगों की भीड़ उमडी पड़ी थी। हजारों की संख्या में मेला में पहुंचे लोगों ने खुब लुप्त उठाया। जिससे ग्रामीण परंपरा की परिवेश देखने को मिली। मेला का उदघाटन ठेकेदारों द्वारा की गई। इस अवसर पर घुड़ दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था।

सिकरौल में मकर संक्रांति पर लगने वाला तीन दिवसीय खिंचड़ी मेला शुरू, उमड़ी लोगों की भीड़

- पहले दिन आयोजित हुआ घुड़दौड़ प्रतियोगिता, बच्चों ने चरखी, झूला का उठाया लुफ्त

केटी न्यूज/नावानगर

मकर संक्रांति के अवसर पर सिकरौल लख स्थित ठोरा नदी तट पर लगी खिचड़ी मेला में मंगलवार को लोगों की भीड़ उमडी पड़ी थी। हजारों की संख्या में मेला में पहुंचे लोगों ने खुब लुप्त उठाया। जिससे ग्रामीण परंपरा की परिवेश देखने को मिली। मेला का उदघाटन ठेकेदारों द्वारा की गई। इस अवसर पर घुड़ दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था।

बताया जाता है कि सिकरौल लख के ठोरा नदी तट पर तीन दिवसीय लगने वाली मकर संक्रांति मेला पूरे क्षेत्र मे प्रसिद्ध है। जहां दूर-दराज के गांवों सहित सीमावर्ती जिला रोहतास व भोजपुर जिला के कई गांवों से भी लोग आते हैं। क्षेत्र के बुजुर्ग बताते हैं, कि अंग्रेजी शासन काल से ही यहां मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय मेला लगता आ रहा है।

मकर संक्रांति पर लोग पहुंचकर ठोरा नदी के पवित्र जल में स्नान कर पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही मेला का लुप्त उठाते हैं। मेला में पहुंचे महिलाए, बच्चे व युवाओं ने अपने-अपने पसंद की सामानों की जमकर खरीदारी की। कोआथ से आई बेलग्रामी की प्रसिद्ध मिठाई दुकान के दुकानों पर पूरे दिन भीड़ देखी गई।

बच्चों को लुभा रही थी चरखी-झूला व कठघोड़वा 

सिकरौल लख पर मकर संक्रांति मेला में बक्सर के अलावा अन्य जगह से व्यवसायी पहुंचे हुए थे। जिसमे चाट पकौड़ा, छोले-जलेबी, मिठाई की दुकान सहित महिला सौंदर्य व प्रसाधन की दुकानें सजी हुई थीं। जबकि चीनी मिट्टी की खिलौने व बर्तनों की दुकानें भी मेला में लगी हुई थी।

जबकि सर्कस, चरखी-झूला, कठघोड़वा, ड्रेगन ट्रेन बच्चों को खूब लुभा रहे थे। मेला में सैकड़ो की तदात में बच्चें मौजूद थे। भीषण ठंड व शीतलहर के बावजूद मेला में आए बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ठंड की परवाहन छोड़ बच्चो ने पूरे दिन इस मेले में लुफ्त उठाया।