बक्सर में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
आगामी विशेष संक्षिप्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर अविनाश कुमार ने की।

- सदर एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी बैठक, एसडीएम ने मतदाता पुनरीक्षण को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की
केटी न्यूज/बक्सर
आगामी विशेष संक्षिप्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर अविनाश कुमार ने की।
बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, अवर निर्वाचक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड अध्यक्ष, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया को पारदर्शी, व्यापक और सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एसडीओ अविनाश कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त बीएलओ को हरसंभव सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधारने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
बैठक के दौरान शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में भी गंभीर मंथन हुआ। अविनाश कुमार ने कहा कि शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति अपेक्षित जागरूकता नहीं है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है। इसके लिए रणनीतिक ढंग से कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने सुझाव दिया कि गणना प्रपत्रों विशेषकर फॉर्म 6, 7 एवं 8 दृ का अधिक से अधिक संग्रह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों में डीलर, जीविका दीदी, वार्ड पार्षद, टैक्स कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी फॉर्म भरवाने और मतदाता जागरूकता अभियान को तेज किया जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने सुझाव साझा किए और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर विचार किया गया। बीएलओ को क्षेत्रीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने, घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने एवं नए मतदाताओं को सूची में शामिल करने की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाने को कहा गया।
बैठक के अंत में एसडीओ बक्सर सदर ने सभी बीएलए एवं राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाएं और समयबद्ध ढंग से अधिक से अधिक गणना प्रपत्रों का संग्रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।