मजदूरों के अधिकारों की कटौती कर उन्हें पंगु बनाना चाहती है सरकार - शंकर तिवारी

रविवार को डुमरांव नगर परिषद के जुड़े सफाई कर्मियों की एक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक पुराने मांगों के समर्थन में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए आहूत की गई थी।

मजदूरों के अधिकारों की कटौती कर उन्हें पंगु बनाना चाहती है सरकार - शंकर तिवारी

- नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने बैठक कर एकजुटता प्रदर्शित किया

केटी न्यूज/डुमरांव

रविवार को डुमरांव नगर परिषद के जुड़े सफाई कर्मियों की एक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक पुराने मांगों के समर्थन में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए आहूत की गई थी। जिसमें सभी सफाईकर्मी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य निकाय कर्मचारी महासंघ यूनियन के नेता शंकर तिवारी ने कहा कि सरकार सभी तरह के मजदूरों के अधिकारों की कटौती कर उन्हे पंगु बना देना चाहती है।

हम उनके इस मंसूबे को अपनी एकता के ज़रिए ध्वस्त कर देंगे। यूनियन के ही नेता भगवान दास ने कहा कि पिछले दिनों समझौता के तहत एक माह का समय लिया गया है अगर इस पर नगर परिषद बोर्ड पहल नही करती है तो आगे आने वाले दिनों में हम सभी सफ़ाई कर्मियों कोबिहार राज्य स्थानीयनिकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एक बड़े जनांदोलन के लिए तैयार रहना होगा। इस पर सभी सफ़ाई कर्मियों ने एक स्वर से समर्थन किया।

बैठक में माले सह मज़दूर नेता संजय शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप सभी सफ़ाई कर्मी एकजुट रहेंगे तो हम अपनी कोई भी लड़ाई जीत लेंगे। यह लाल झंडा ऐसे नहीं बना है। इसके लिए लाखों लोगों ने शहादतें दी है। हम और हमारी पार्टी माले तथा यूनियन के प्रति आप सभी सफ़ाई कर्मी भरोसा और विश्वास जताया है उसके लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं और इस बात की गारंटी करता देता हूं कि आपके इस विश्वास और भरोसा को कभी झुकने नहीं दिया जाएगा।

बैठक को को सर्वेश पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सफ़ाई कर्मियों कि एकजुटता ही आपकी ताकत है। आप एकजुट रहेंगे तो कोई भी लड़ाई जीत सकते हैं। बैठक के दौरान एक पंद्रह सदस्यीय कमिटी बनाई गई। जिसमें शंकर तिवारी, श्रीभगवान पासवान, लाखो देवी, मीरा देवी, दीपक बासफोर, राजेश डोम, मिथलेश राम, सरोज राम, मुकेश राम, ओमप्रकाश राम, चंदन राम, मुन्ना राम, अजय पासवान, राजेश राम और पिंटू राम समेत कई अन्य शामिल रहे।