कृष्णाब्रह्म थाने में जप्त शराब किया गया विनष्ट
शुक्रवार को कृष्णाब्रह्म थाना परिसर में अवैध रूप से बरामद की गई शराब को विधिसम्मत तरीके से नष्ट किया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की निगरानी और पुलिस की सक्रियता के तहत पूरी की गई, जिसमें हाल के नौ मामलों में जब्त की गई शराब शामिल थी।

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म (बक्सर)
शुक्रवार को कृष्णाब्रह्म थाना परिसर में अवैध रूप से बरामद की गई शराब को विधिसम्मत तरीके से नष्ट किया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की निगरानी और पुलिस की सक्रियता के तहत पूरी की गई, जिसमें हाल के नौ मामलों में जब्त की गई शराब शामिल थी।
इस मौके पर डुमरांव अंचल के राजस्व अधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी कुमार दिनेश और थानाध्यक्ष चंचल कुमार महंथा विशेष रूप से उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि शराबबंदी कानून के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जब्त की गई शराब को कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी को प्रभावी बनाने हेतु पुलिस लगातार सक्रिय है और आगे भी अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और नशामुक्त वातावरण को बढ़ावा देना है।
थानाध्यक्ष ने आमजन से भी अपील की कि वे अवैध शराब कारोबार की जानकारी पुलिस को दें, ताकि इस सामाजिक बुराई के खिलाफ संयुक्त लड़ाई को और मजबूती मिल सके।