कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ली जाएगी तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा, डीएम एसपी ने दंडाधिकारियों को दी गाइड लाइन की जानकारी
बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन के लिए केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा आयोजित तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 17 केन्द्रों पर संपन्न होगी।
- होटल से लेकर परीक्षा केन्द्र तक परीक्षार्थियों पर रहेगी नजर
- इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी, परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर कार्यरत रहेगा जैमर
केटी न्यूूज/बक्सर
बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन के लिए केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा आयोजित तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 17 केन्द्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
डीएम अंशुल अग्रवाल तथा एसपी मनीष कुमार ने परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रिफ कर उन्हें केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी दी है। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली जाएगी। जबकि परीक्षार्थियों का प्रवेश 9.30 से 11 बजे तक होगा। 11 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर ‘‘आप सीसीटीवी की निगरानी में है’’ का बैनर लगाने का निर्देश दिया तथा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर निरंतर प्रवेश समय के बारे में सूचना देते रहने की बात कही। डीएम ने निर्देश दिया कि जिस परीक्षा केंद्र पर चाहरदिवारी नहीं है, वहां एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल रोकने के लिए सभी केन्द्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 2.45 बजे तक मोबाइल जैमर कार्यरत रहेगा।
समय पर सीसीटीवी नहीं लगाने पर एजेंसी से शो-कॉज
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का काम जिस एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है, उसने समय पर कई केन्द्रों पर सीसीटीवी नहीं लगाया था। बैठक के दौरान डीएम इस पर काफी सख्त दिखे तथा समय से सीसीटीवी नहीं लगाने पर जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी को संबंधित एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
होटल-लॉज पर भी रहेगी निगरानी
डीएम ने प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र में निश्चित रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को ई-प्रवेश-पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र के बिना किसी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए।
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर समुचित तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। महिला परीक्षार्थियों को अलग से महिला पुलिस द्वारा तलाशी ली जाएगी। वही, एसपी मनीष कुमार ने बक्सर के आर्दश थाना, औद्योगिक थाना तथा मुफस्सिल थाना के अलावे डुमरांव थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि
परीक्षा की तिथि को परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के साथ परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थानों जैसे होटल-लॉज आदि पर भी निगरानी रखेंगे तथा किसी भी संदेहास्पद स्थिति में पूर्ण छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में लागू रहेगी निषेधाज्ञा
डीएम ने बक्सर व डुमरांव के एसडीओ सह दंडाधिकारी को परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की दूरी पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत कार्रवाई करने तथा परीक्षा की तिथि को परीक्षा केन्द्रों के आस-पास के फोटो स्टेट दुकानों को परीक्षा समाप्ति तक बन्द कराने का निर्देश दिया।