अब अनुमंडल जाना हुआ आसान, शुरू हुआ रोड निर्माण
अनुमंडलवासियों को अब अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडलीय अस्पताल जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। रोड बनाने के लिए शनिवार को नींव रख दी गई है। नींव रखने के लिए पहुंची चेयरमैन सुनीता गुप्ता व वार्ड पार्षद सुभाद्रा देवी ने बताया की अनुमंडल कार्यालय और अस्पताल जाने के लिए जर्जर और गड्ढानुमा सड़क से होकर मरीजों एवं आम लोगों को गुजरना पड़ता था,
- 16 लाख की लागत से छठिया पोखरा से अनुमंडल पुलिया तक रोड बनाने का रखा गया नींव
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडलवासियों को अब अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडलीय अस्पताल जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। रोड बनाने के लिए शनिवार को नींव रख दी गई है। नींव रखने के लिए पहुंची चेयरमैन सुनीता गुप्ता व वार्ड पार्षद सुभाद्रा देवी ने बताया की अनुमंडल कार्यालय और अस्पताल जाने के लिए जर्जर और गड्ढानुमा सड़क से होकर मरीजों एवं आम लोगों को गुजरना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इस परेशानी को देखते हुए इस रोड को बनाने का फैसला लिया गया। इस रोड को बनाने के लिए टेंडर निकाला गया था। टेंडर पास होते ही रोड बनाने वाले ठेकेदार को जल्द काम शुरू करने के लिए कहा गया था। संवेदक ने शनिवार को काम शुरू कर दिया मालूम हो कि छठिया पोखरा से अनुमंडल कार्यालय और अनुमंडलीय अस्पताल जाने वाले रास्ते का नामोनिशान तक मिट गया है।
इसी रोड व गड्ढे से भरे रास्ते से होकर लोगों को कार्य के लिए अनुमंडल कार्यालय जाना पड़ता है। वहीं मरीजों को दिखाने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भी इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता था। रास्ता खराब होने से लोग काफी परेशान होते थे। कई वाहन गड्ढे में फंस जाते थे, तो कई पलट जाते थे। सवारी घायल होकर अस्पताल में भर्ती होते रहे हैं।
ऐसे में रास्ता खराब होने के कारण कोई वाहन भी जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं। जाने के लिए मुंहमांगा दाम मांगते हैं। रोड बन जाने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सोनू राय, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, वार्ड पार्षद विजय कुमार, अजय राय मौजूद थे।