अविलंब जमा करें इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सूची - जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बक्सर द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। समीक्षा के क्रम में प्रबंधक डीआरसीसी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा ने बताया कि उपलब्ध कराई गई सूची में छात्रों का दूरभाष संख्या गलत पाया गया है, जिसकी सूचना उन्हें दी गई है।

केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बक्सर द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। समीक्षा के क्रम में प्रबंधक डीआरसीसी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा ने बताया कि उपलब्ध कराई गई सूची में छात्रों का दूरभाष संख्या गलत पाया गया है, जिसकी सूचना उन्हें दी गई है।
उन्होंने कहा कि मोबाईल नंबर सुधार कर अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जा सके, लेकिन अभी तक सूची अप्राप्त है। प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देशित किया गया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान से व्यक्तिगत रूप से समन्वय स्थापित कर त्रुटि रहित सूची प्राप्त करते हुए योग्य छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त कर योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे।
सरकारी विद्यालयों में वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट में सम्मिलित होने वाले छात्र एवं छात्राओं की सूची के लिए सभी विद्यालयों से संपर्क किया गया है। अब तक कुल 45 सरकारी विद्यालयों ने सूची सौंपी है, जिसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा के द्वारा सभी नामित नोडल शिक्षकों को पुनः निदेशित किया गया है। सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर के द्वारा दिये गये
डाटा से छात्र-छात्राओं को कॉल किया जा रहा है तथा प्रबंधक, डीआरसीसी द्वारा रेंडमली सिंगल विंडो ऑपरेटर के माध्यम से संपर्क किये गये छात्राओं का डाटा की समय-समय पर जांच भी की जा रही है। लगभग 25 से 30 नोडल शिक्षकों के द्वारा छात्रों से सम्पर्क स्थापित कर सूची डीआरसीसी कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है,
जो अपूर्ण है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि इस संबंध में कोई अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। निदेशित किया गया कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन कर आगामी बैठक में प्रतिवेदित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं, माह जून में अब तक निर्धारित लक्ष्य 300 के विरूद्ध मात्र 36 आवेदन प्राप्त किया गया जो कि लक्ष्य का लगभग 12 प्रतिशत है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल निर्धारित लक्ष्य 3170 के विरूद्ध अब तक मात्र 0.07 प्रतिशत ही आवेदन प्राप्त हुआ है, जो अत्यंत खेदजनक है। योजना में प्रगति के लिए जिला योजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में वैसे छात्र जो प्लस टू उर्त्तीण हुए है
तथा अब तक अपना एसएलसी एवं सीएलसी प्राप्त नहीं किये है कि सूची प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा सिंगल विंडो ऑपरेटर के माध्यम से दूरभाष पर सम्पर्क करते हुए स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि लक्ष्य की उपलब्धि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही निदेशित किया गया कि इस संबंध में विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्राप्त कर आगामी बैठक में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।