फौजी से छह लाख के आभूषण चोरी का पर्दाफाश, टेम्पो चालक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

आठ जून को चक्की विशेश्वर डेरा निवासी व भारतीय थल सेना के जवान कमलेश यादव से छह लाख के आभूषण की उचक्कई मामले का खुलासा नया भोजपुर पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में गिरोह के मास्टर माइंड सह ऑटो चालक को पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर संलिप्तता पाने पर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

फौजी से छह लाख के आभूषण चोरी का पर्दाफाश, टेम्पो चालक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

-- मामले में दो महिलाओं को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है पुलिस, 8 जून को चक्की निवासी फौजी के बैग से उचक्कों ने उड़ा लिए थे छह लाख के गहने

केटी न्यूज/डुमरांव

आठ जून को चक्की विशेश्वर डेरा निवासी व भारतीय थल सेना के जवान कमलेश यादव से छह लाख के आभूषण की उचक्कई मामले का खुलासा नया भोजपुर पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में गिरोह के मास्टर माइंड सह ऑटो चालक को पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर संलिप्तता पाने पर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार फौजी 8 जून को अपने गांव से डुमरांव आने के लिए ऑटो से नया भोजपुर एक टेम्पो से आया। इस दौरान ऑटो चालक ने उसके बैग को ऑटो के पीछे रखवा दिया। उसके ऑटो में पहले से ही उसके गिरोह के चार लड़के मौजूद थे, जो मौका मिलते ही बैग का चेन खोल उसमें रखे फौजी के पत्नी के गहनों को उड़ा दिए।

ऑटो से उतरने के बाद बैग की हालत को देख फौजी को शक हुआ तथा वह जब तलाशी लिया तो चौंक गया, जाहिर है बैग में रखे मंगलसूत्र, झुमका, टॉप, चेन और अंगूठी आदि आभूषण गायब थे, जिसकी कीमत फौजी ने छह लाख रूपए बताई है। इसके बाद फौजी ने नया भोजपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस इस मामले की जांच शुरू की। 

वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान तथा आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यह साफ हो गया था कि ऑटो चालक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव निवासी राकेश कुमार प्रसाद उर्फ केवट पिता दीप नारायण प्रसाद है। पुलिस ने जब इसका अपराधिक रिकार्ड खंगलवाया तो पता चला कि ये लोग ऑटो रिक्शा चलाने के आड़ में भोल-भाले यात्रियों का आभूषण व सामान गायब कर देते है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इसे इसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार नया भोजपुर थाना पहुंच उक्त चोर से आवश्यक पूछताछ की।

नया भोजपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर ने बताया कि उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है तथा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।