मुरार दुर्घटना, फरार हुआ ट्रक चालक, वाहन नंबर के आधार पर पहचान में जुटी पुलिस
मुरार थाना क्षेत्र के समाधि स्थल के पास सोमवार की शाम हुए भीषण हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। दूसरे दिन में इस इलाके में इस भीषण दुर्घटना की चर्चा होते रही। वही घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले धान लदे ट्रक को जब्त कर उसके नंबर के आधार पर मालिक व चालक के पहचान में जुट गई है। वही, दूसरे दिन भी मृतकों के घर क्रंदन चित्कार मची रही।
- मृतकों के घर नहीं जले चुल्हे, दूसरे दिन भी होते रही इस दर्दनाक हादसे की चर्चा
केटी न्यूज/चौगाईं
मुरार थाना क्षेत्र के समाधि स्थल के पास सोमवार की शाम हुए भीषण हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। दूसरे दिन में इस इलाके में इस भीषण दुर्घटना की चर्चा होते रही। वही घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले धान लदे ट्रक को जब्त कर उसके नंबर के आधार पर मालिक व चालक के पहचान में जुट गई है। वही, दूसरे दिन भी मृतकों के घर क्रंदन चित्कार मची रही।
बता दें कि सोमवार की शाम चौगाईं अनुसूचित जाति बस्ती निवासी टेंगारी राम की मौत के बाद मातमपुर्सी करने आए उसके रिश्तेदार वासुदेवा थाना क्षेत्र के भदार गांव निवासी कमलेश राम पिता भगेलु राम व रामबाबू राम पिता लालबाबू राम की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना इतनी विभत्स थी कि दोनों के कमर के उपरी हिस्सा गायब हो गया था, जिससे उनकी पहचान भी मुश्किल हो गई थी। पुलिस ने बाइक के आधार पर दोनों की शिनाख्त की।
वही, इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि दोनों युवक चौगाईं से मातमपुर्सी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, जबकि ट्रक भी धान लादकर चौगाईं से कोरानसराय जा रहा था। समाधि स्थल के करीब बाइक चालक ने ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया, इसी दौरान सामने से कोई वाहन आ गया। जिससे बचने के प्रयास में दोनों की बाइक गिट्टी पर फिसल गई तथा दोनों ट्रक के नीचे जा गिरे।
वही, स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक का अगला चक्का पार हो गया था, बीचवाले व पीछे वाले चक्का उनके उपर से गुजर गया। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्दी ही ट्रक चालक की शिनाख्त कर उसे पकड़ लिया जाएगा। इधर घटना के दूसरे दिन भी मृतक के परिजन सामान्य नहीं हो सके थे। पूरे दिन दोनों घरों से रोने सिसकने की आवाजे आती रही।