एसडीपीओ का क्राइम मीटिंग संपन्न: सभी थानाध्यक्षों को गश्त बढ़ाने व ससमय कांडो के निष्पादन का मिला लक्ष्य
डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने रविवार को अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के फाइलो को खंगाला तथा लंबित कांड मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष को फटकार लगाई।
-- क्राइम मीटिंग में बोले एसडीपीओ, अपराध नियंत्रण व तस्करी रोकने के लिए गश्त जरूरी, सभी थानों में गठित हो चुका है निर्भया ब्रिगेड
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने रविवार को अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के फाइलो को खंगाला तथा लंबित कांड मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष को फटकार लगाई।क्राइम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडो के निष्पादन में तेजी लाने, ससमय कांडो का निष्पादन करने, फरार वारंटियों, अपराधियों तथा तस्करों को गिरफ्तार करने। अपराध व तस्करी पर नियंत्रण के लिए दिवा व रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया।एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी नये साल में अपराध नियंत्रण व तस्करी रोकने के लिए नये तेवर के साथ काम करे तो सफलता निश्चित है।

उन्होंने कहा कि अपराध व तस्करी मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर उतारने के लिए जरूरी है कि आम जनता का सहयोग मिले। उन्होंने पुलिस पब्लिक फै्रंडली को बढ़ावा देने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया।वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि लड़कियों तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी थानों में निर्भया ब्रिगेड की स्थापना की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि निर्भया ब्रिगेड में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान इलाके के स्कूल, कोचिंग सेंटर, चर्चित मंदिरों आदि जगहों की निगरानी करेंगे तथा मनचलों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि लड़कियों तथा महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है।

वहीं एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के दो पंचायतों में जनता दरबार लगा लोगों की समस्याओं को सुनने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से इसका निर्देश जारी हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने से ही पंचायतों में जनता दरबार आयोजित किए जाएंगे। बैठक में डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार, डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम, बगेन थानाध्यक्ष दयाशंकर सिंह समेत अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

