प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों और बीएलओ पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुई अहम चर्चा
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को नावानगर प्रखंड कार्यालय सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार ने की। इस दौरान बीडीओ ने अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

केटी न्यूज/नावानगर
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को नावानगर प्रखंड कार्यालय सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार ने की। इस दौरान बीडीओ ने अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपील की।
बैठक में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, सभी पंचायत समिति सदस्य, बीएलओ पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, सरपंच एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बीडीओ ने बताया कि यह अभियान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जून से 26 जुलाई तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत हाउस-टू-हाउस सर्वे के माध्यम से मतदाताओं की जानकारी अपडेट की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृत मतदाताओं का नाम हटाना, और अन्य आवश्यक सुधार कार्य समय पर और पारदर्शी ढंग से पूरा करना प्राथमिकता है। बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें और प्रपत्रों को भरवाकर जमा कराएं।
जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें और बीएलओ के कार्य में सहयोग करें, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटने न पाए। बैठक में मौजूद सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना रहा।